Ticker

6/recent/ticker-posts

Devbhog: अमलीपदर में स्कूली बच्चो का आनंद मेला*

 *अमलीपदर में स्कूली बच्चो का आनंद मेला*




देवभोग- आज अमलीपदर के भारत माता हाईस्कूल और बीएच एन इंगलिश स्कूल में आनंद मेला का आयोजन समपन्न हुआ जिसमें बडी संख्या में पालक पहुँचे थे।वही आनंद मेला को लेकर स्कूल प्रबंधन ने अच्छी तैयारी करवाया था।बीएच एन इंगलिश स्कूल देवभोग के प्राचार्य मिताली दास ने आनंद मेला का उदघाटन किया वही आनंद मेला के आयोजन को लेकर स्कूल के संचालक अख्तर खान का मार्गदर्शन मिलता रहा।अमलीपदर स्कूल के हेडमास्टर जशोवंत महापात्र और स्निग्धामयी महापात्र सहित स्कूल के स्टाप ने मेला में स्टाल लगाने स्कूली छात्रो से खासी तैयारी करवाया था।

*हर साल होता है ऐसा आयोजन* 

बीएच एन स्कूल हर साल ऐसे आयोजन करवाकर बच्चो में आत्मनिर्भरता लाने का पहल करता है।इसबार के आनंद मेला मे स्कूली छात्रो ने चालीस से भी अधिक प्रकार के व्यंजन तैयार कर स्टाल लगाया जिसको लेकर पालको मे भारी उत्साह देखा गया।

*खुद की रोजगार का मिलता है प्रेरणा*

 वही स्कूल के हेडमास्टर महापात्र ने बताया आनंद मेला में घर से व्यंजन तैयार कर स्कूल में स्टाल लगाकर बेचना और उससे आमदानी लेने की प्रेरणा मिलता है।और स्कूली छात्र जिन्होने मेला मे स्टाल लगाया था उनकी रूचि भी सप्ताहभर से देखी गयी और मेला मे स्टाल लगाने को लेकर भारी उत्साहित थे।

Post a Comment

0 Comments