Ticker

6/recent/ticker-posts

Kawardha: कूई- कुकदुर) में संपन्न हुआ वार्षिक उत्सव

 विकासखण्ड पंडरिया -ग्राम कुई- कुकदूर                     दिनांक-05-01-2023                          ब्यूरो चीफ कवर्धा-पी.डी.मानिकपुरी                                                                                             -----------------------------------------------स्हिडबरा (कूई- कुकदुर) में संपन्न हुआ वार्षिक उत्सव                     ------------------------------------------------भव्य  सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक नृत्य गीत प्रतियोगिता के साथ संपन्न हुआ वार्षिक उत्सव 2023 का आयोजन






::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

:- पंडरिया विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम महिडबरा  कूई कुकदुर में प्रतिवर्ष की तरह नव वर्ष 2023 वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ  कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य रमेश मेरावी  के अगुवाई में वार्षिक उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता 2023  आयोजन किया गया वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में आसपास के  ग्रामीणों ने उत्सव कार्यक्रम में सामिल रहे स्थानीय युवा - युवतियों एवं बच्चों ने अपनी पारंपरिक लोकनृत्य गीत एवं सांस्कृतिक क्षेत्रीय परांपरागत कलाओं का प्रदर्शन किये इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवंशी उपस्थित रहे।

  वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में  विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी के आगमन पर स्थानीय युवा ,कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात आराध्या देव की पूजा एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ  किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के बाद मुख्य अतिथि महेश चन्द्रवँशी ने उत्सव प्रतियोगिता में सामिल सदस्यों को  प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 5000₹,2500₹,एवं 1100₹ का इनाम भेंट पुरस्कृत किये आयोग सदस्य महेश चन्द्रवंशी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए  नव वर्ष 2023 की शुभकामनाएं देते हुए आमंत्रित अतिथियों  एवं ग्रामवासीयों का आभार व्यक्त किया उत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित ललित धुर्वे(जोन प्रभारी),रमेश मेरावी (सेक्टर प्रभारी),सरपँच  जानकी बसंत पनागर ,सन्तराम धुर्वे (सेक्टर प्रभारी), परशुराम माठले (सेक्टर प्रभारी),रामकुमार ठाकुर(पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष),शिव गुप्ता ,खोवाराम भास्कर (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पंडरिया),राजू चन्द्रवँशी (जनपद सदस्य),अशोक मेरावी (युवा मितान),नन्दबाबा , अनिल बोरिया ( राजीव युवा मितान नेऊर),गणेश राज ,मनी राम , रमेश धुर्वे ,ओम कौशिक , हेमराज कौशिक , भारत साहू ,गम्मन कौशिक , तिलक टेकाम , एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे