विकासखण्ड पंडरिया -ग्राम कुई- कुकदूर दिनांक-05-01-2023 ब्यूरो चीफ कवर्धा-पी.डी.मानिकपुरी -----------------------------------------------स्हिडबरा (कूई- कुकदुर) में संपन्न हुआ वार्षिक उत्सव ------------------------------------------------भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक नृत्य गीत प्रतियोगिता के साथ संपन्न हुआ वार्षिक उत्सव 2023 का आयोजन
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
:- पंडरिया विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम महिडबरा कूई कुकदुर में प्रतिवर्ष की तरह नव वर्ष 2023 वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य रमेश मेरावी के अगुवाई में वार्षिक उत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता 2023 आयोजन किया गया वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में आसपास के ग्रामीणों ने उत्सव कार्यक्रम में सामिल रहे स्थानीय युवा - युवतियों एवं बच्चों ने अपनी पारंपरिक लोकनृत्य गीत एवं सांस्कृतिक क्षेत्रीय परांपरागत कलाओं का प्रदर्शन किये इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवंशी उपस्थित रहे।
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चन्द्रवँशी के आगमन पर स्थानीय युवा ,कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात आराध्या देव की पूजा एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के बाद मुख्य अतिथि महेश चन्द्रवँशी ने उत्सव प्रतियोगिता में सामिल सदस्यों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमशः 5000₹,2500₹,एवं 1100₹ का इनाम भेंट पुरस्कृत किये आयोग सदस्य महेश चन्द्रवंशी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए नव वर्ष 2023 की शुभकामनाएं देते हुए आमंत्रित अतिथियों एवं ग्रामवासीयों का आभार व्यक्त किया उत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित ललित धुर्वे(जोन प्रभारी),रमेश मेरावी (सेक्टर प्रभारी),सरपँच जानकी बसंत पनागर ,सन्तराम धुर्वे (सेक्टर प्रभारी), परशुराम माठले (सेक्टर प्रभारी),रामकुमार ठाकुर(पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष),शिव गुप्ता ,खोवाराम भास्कर (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पंडरिया),राजू चन्द्रवँशी (जनपद सदस्य),अशोक मेरावी (युवा मितान),नन्दबाबा , अनिल बोरिया ( राजीव युवा मितान नेऊर),गणेश राज ,मनी राम , रमेश धुर्वे ,ओम कौशिक , हेमराज कौशिक , भारत साहू ,गम्मन कौशिक , तिलक टेकाम , एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
0 Comments