Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: प्रभु श्री रामचंद्र जी का संपूर्ण जीवन हमें सत्य,प्रेम,त्याग और समर्पण की शिक्षा देती है : गीता घासी साहू**

 *प्रभु श्री रामचंद्र जी का संपूर्ण जीवन हमें सत्य,प्रेम,त्याग और समर्पण की शिक्षा देती है :  गीता घासी साहू**






 राजनांदगांव ।खुज्जी विधानसभा अंतर्गत ग्राम केसाल एवं कुही खुर्द में दो दिवसीय स्वर मानस गायन एवं टीका स्पर्धा में मुख्य अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू शामिल हुए।मुख्य अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू ने भगवान श्री रामचंद्र जी की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर अध्यक्ष गीता घासी साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि रामायण का प्रत्येक पात्र हमें बेहतर जीवन जीने का मार्ग बताता है, ऐसे धार्मिक आयोजन होने से हमारे आने वाली पीढ़ी भी इस आधुनिकता के दौर में भी संस्कारवान हो रामायण हमें सत्य और धर्म के रास्ते पर चलने की सीख देता है। प्रभु श्री रामचंद्र जी का संपूर्ण जीवन हमें सत्य, प्रेम, त्याग और समर्पण की शिक्षा देता है प्रभु श्री राम की भक्ति से अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।  भक्ति वह मार्ग जिसके द्वारा हम समाज में फैली अशांति को दूर कर सकते हैं। अतः इस प्रकार के धार्मिक आयोजन सभी ग्राम में होते रहना चाहिए।ज़िला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने रामायण मंडली को श्री राम टोकरी भेंट कर पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर गीता घासी साहु अध्यक्ष जिला पंचायत राजनंदगांव, एम डी ठाकुर वरिष्ठ भाजपा नेता , घासी राम साहू महामंत्री जिला भाजपा किसान मोर्चा, खेमचंद साहू जनपद सदस्य छुरिया, तुलेश साहू सरपंच कुहीखुर्द, कुमुद किशोर शुक्ला समाजसेवी ,चित्रांगन साहू सत्यम ब्लड ग्रुप संयोजक, सुकृत साहू,  प्रशांत ठाकुर ,ललित कुमार साहू ग्राम पटेल, भरतद्वाज साहू उपसरपंच, तेजराम साहू जानकु राम साहू ,सुदर्शन साहू नंदलाल साहू, पुलेस कुमार साहू, डॉ.धनेश साहू ,अजय कुमार साहू कार्यक्रम का संचालन टोमन कंवर ने किया। इसी तरह से ग्राम केसाल में महेश चंद्रवंशी पूर्व सरपंच, सीइओ मोहला जी.एस.कंवर, डीडी वैष्णव ,दुर्जन लाल चंद्रवंशी, कमल कांत ग्राम पटेल, घनश्याम साहू सरपंच, पूनऊ राम कोटेलकर अध्यक्ष ग्रामीण, त्रिलोचन राम साहू पूर्व सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष, विजय कुमार, रामकृष्ण चंद्रवंशी, चित्रांगन साहू ,अंजोरी राम, शत्रुघ्न चंद्रवंशी ,लखन लाल साहू  एवं समस्त ग्रामवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एठबदन साहू ने किया।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से 

हरिश सिन्हा की रिपोट

Post a Comment

0 Comments