­

Ticker

6/recent/ticker-posts

Kawardha: कवर्धा कलेक्टर जनमेजय महोबे ने लोक हित एवं जनकल्याण से जुड़े आवेदनों का जिले के विभागीय अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने का दिए निर्देश

 कवर्धा-छ.ग.             दिनांक- 10- 01-2023                 दिन- मंगलवार             ब्यूरो चीफ कवर्धा- पी.डी.मानिकपुरी                                ---------------------------------------------     कवर्धा कलेक्टर  जनमेजय महोबे ने लोक हित एवं जनकल्याण से जुड़े आवेदनों का जिले के विभागीय अधिकारियों को त्वरित निराकरण करने का दिए निर्देश





कलेक्टर महोबे ने समय-सीमा की बैठक में लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए


कवर्धा, 10 जनवरी 2023 मुख्यमंत्री जनचौपाल, भेंट-मुलाकात, मंत्रियों के भ्रमण के दौरान और कलेक्टर जनचौपाल सहित कलेक्टर के क्षेत्र भ्रमण के दौरान मिले आवेदन और समस्याओं और शिकायतों का कलेक्टर  जनमेजय महोबे के निर्देश पर पूरी संवेदनशीलता के साथ निराकरण और निदान किया जा रहा है

कलेक्टर  जनमेजय महोबे ने आज समय-सीमा की बैठक में इन सभी बिन्दूओं से जुड़े सभी आवेदनों की समीक्षा भी की और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए निराकरण के टाइम लाईन भी निर्धारित किया कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उन सभी आवदेनों का पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ निराकरण करें, कलेक्टर महोबे ने आदिवासी बहुल बोड़ला विकासखण्ड के सुदूर एवं दुर्गम पहाड़ियों पर स्थित सेमसाटा में बैगा परिवारों के लिए स्वीकृत आवास को पूरा करने और उन्हे मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी और सड़क मुहैया कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया उल्लेखनीय है कि कलेक्टर पिछले दिनों बैगा ग्रामों का सघन दौरा किया उन्होने भ्रमण के दौरान आवास, पेयजल, बिजली, सहित मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, हाट-बाजार क्लिनिक, और स्वास्थ्य केन्द्रों से आंगनबाड़ी केन्द्रों का जायजा भी लिया था, कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान मिले सभी खामियों को दूर करने के लिए निर्देशित किया बैठक में बोडला सीईओ ने बताया कि बैगा बाहूल सेमसाटा में तीन स्वीकृत आवास को पूर्ण कराया जा रहा है, जल जीवन मिशन के तहत पानी की उपलब्धता भी बनाई जा रही है। वहीं क्षेत्र में हाट-बाजारों में मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक के माध्यम से मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिल   रहे हैं

कलेक्टर ने ग्राम कुंडा में ग्रामीण बैंक द्वारा उद्यमियता व व्यवसाय हित निजी कार्यों के लिए लोन देने में टाल मटोल की शिकायत को दूर करने के लिए लीडबैंक अधिकारी को निर्देश दिए उन्होंने समग्र शिक्षा सहित सभी अधिकारियों को भण्डार क्रय का पालन करने के निर्देश दिए कलेक्टर ने जनपद सीईओ को मनरेगा एक्ट के तहत मनरेगा के पंजीकृत परिवारों को ग्राम सिंघनपुरी के हाथीडोम में रोजगार मूलक कार्य स्वीकृत कराने के निर्देश दिए उन्होंने पालीगुड़ा में नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय में तालेबंदी का संज्ञान में लेते हुए सबंधित जनपद सीईओ को निर्देशित किया कलेक्टर ने दोनों शक्कारखाना में गन्ना पर्ची जारी करने सहित अन्य जुडे़े आवेदनों की समीक्षा करते निराकरण करने एमडी को निर्देशित किया कलेक्टर ने विद्युत विभाग को ग्राम अमेरा में एक व्यक्ति के नाम से दो बिजली बिल आने की शिकायत को दूर करने के निर्देश दिए उन्होंने राज्य शासन के प्राप्त पत्र के आधार पर पीएम ग्राम सड़क योजना अंतर्गत जिले में स्वीकृत पूर्ण-अपूर्ण सड़कों की जानकारी तथा योजना के तहत स्वीकृत एव लंबित प्रस्तावों की जानकारी शीघ्र प्रेषित करने विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्राम बावापथरा में मिनी आंगनबाड़ी कायकर्ता के रिक्त पद की पूर्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने संबंधित विभाग और जनपद सीईओ को निर्देशित किया कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुरूप जिले में स्वीकृत नए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की आवश्यक कार्यवाही करने विभाग को दिए निर्देश कलेक्टर ने पॉलिटेक्निक कालेज में कार्यरत चार दैनिक भोगी की सेवा बहाल करने के निर्देश दिए बैठक में अपर कलेक्टर  इन्द्रजीत बर्मन, जिला पंचायत सीईओ  संदीप अग्रवाल सहित समस्त एसडीएम और जिला स्तरीय अधिकारी  उपस्थित थे

कलेक्टर ने भारत नेट मीटर के केबल चोरी रोकने मुनादी और एफआईआर कराने के निर्देश दिए


जिले में भारत नेट परियोजना में ग्राम पंचायतों में मीटर लगाने की प्रांरभिक प्रक्रिया शुरू हो गई हैं, लेकिन किसी गांव में इस प्रयोजन लिए वायरिंग व केबल लगाई गई थी, जहां केबल चोरी होने की शिकायत मिल रही है कलेक्टर ने सबंधित ग्रामों में कोटवार के माध्यम से मुनादी कराने और अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने व संबंधित थानों में विधिवत सुचना देने के निर्देश दिए

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे