Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: ग्राम माहूद (बी) पर पालक, बालक, शिक्षक के बीच संगोष्ठी संपन्न

 ग्राम माहूद (बी) पर पालक, बालक, शिक्षक के बीच संगोष्ठी संपन्न 



बालोद:- छत्तीसगढ़ के बालोद जिला में दिन बुधवार को विद्यालय परिसर माहूद बी पर छत्तीसगढ़ महतारी के तेल चित्रों पर पूजा अर्चना कर   अर्धवार्षिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य देशमुख के द्वारा अपने उद्बबोधन में नियमित छात्र अगर स्कूल में आए और 24 घंटे का समय सारणी के आधार पर लगन और मेहनत से  पढ़ाई करें तो बच्चो का रिजल्ट बहुत ही अच्छा रहेगा पालक बालक और टीचरों को जागृत करते हुए उन्होंने कुछ दिन ही पहले पालकों का संगोष्ठी आयोजित कर अच्छी रिजल्ट का एक सफल प्रयास किया गया था जो कि आज पालकों के बीच विद्यालय के सभी स्टाफ के द्वारा रिजल्ट अच्छा आने पर गौरवान्वित महसूस किया गया  घोषित अच्छे अंक से प्राप्त होने वाले छात्र छात्राओं को पालकों के बीच बधाई दी गई जिससे अन्य पालकों में अपने अपने छात्रों को एक अच्छा संदेश जाने का प्रयास किया गया इस अवसर पर पालक गोकुल सिंह ठाकुर गैंदलाल ठाकुर गेंदालाल साहू अंजू लता साहू संतोष शर्मा संतराम साहू एनु राम साहू बसंत करियाम खुमान मारकंडे एवं ग्राम पंचायत के सरपंच डॉक्टर नारायण दास साहू पालक रूपचंद जैन एवं अन्य पालक उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments