Ticker

6/recent/ticker-posts

KORBA: श्रम कल्याण मंडल सदस्य नवीन ठाकुर ने कांग्रेस कार्यालय पाली में किया ध्वजारोहण....पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने झंडे को दी सलामी और गाया राष्ट्रगान

श्रम कल्याण मंडल सदस्य नवीन ठाकुर ने कांग्रेस कार्यालय पाली में किया ध्वजारोहण....पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने झंडे को दी सलामी और गाया राष्ट्रगान


कोरबा  पाली छत्तीसगढ़ शशि मोहन कोसला


पाली  छत्तीसगढ़ शासन श्रम कल्याण मंडल के सदस्य और प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव नवीन सिंह ठाकुर ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज कांग्रेस कार्यालय पाली में ध्वजारोहण किया और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मिलकर विजयगीत ‘विजय विश्व तिरंगा प्यारा’ और राष्ट्र-गान ‘जन-गण-मन’ का गायन किया। जिसके बाद श्री ठाकुर ने प्रदेश की जनता को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए नागरिकों और कांग्रेसजनों के नाम संदेश का वाचन करते हुए कहा कि एक स्वतंत्र गणराज्य बनने और देश मे कानून का राज स्थापित करने के लिए 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा इसे अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था। इसे लागू करने के लिए 26 जनवरी की तिथि को इसलिए चुना गया था क्योंकि 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था। उन्होंने आगे कहा कि वैसे तो हमारा देश 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद हो गया था परंतु इस आजादी को रूप 26 जनवरी को दिया गया। तब से अब तक हम इस दिवस को आजादी के दिन के रूप में मनाते है। हमारे देश को आजादी किसी एक व्यक्ति के कारण नही मिला, वरन देश के सपूत भगत सिंह, सुभाष चंद्र बोस, अशफाक उल्ला खां, आजाद आदि जैसे महान पुरुषों जिन्होंने देश को गुलामी की जंजीरों से बंधा न देख सके और अपने देश को आजाद कराने के लिए उन्होंने अपने प्राण तक त्याग दिए। जहां उनके बलिदान का ही परिणाम है कि आज हमारा भारत जिसे 26 जनवरी के रूप में मना रहा है। ऐसे में हम सबका कर्तव्य है कि देश के विकास के लिए अपना पूरा योगदान दें और देश की रक्षा के लिए हर समय अड़िग रहते हुए देश के संविधान का पालन करते हुए लोकतंत्र और संविधान को बचाये रखना है। इस दौरान ब्लाक कांग्रेस कमेटी पाली के अध्यक्ष यशवंत लाल, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष रामनारायण कश्यप, राजीव युवा मितान क्लब समन्वयक गजेंद्र क्षत्रिय, गुलाब सिंह बिसेन, शीलवंत लाल, कमल वैष्णव, जशवंत लकड़ा, अजय सैनी, समीन पटेल, अरविंद गुप्ता, प्रवीण सिंह, दिनेश महंत सहित कांग्रेस के आदि अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे 

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे