Ticker

6/recent/ticker-posts

Mainpur: हत्या के बाद आरोपी को सपने में दिखाई देने लगा तांत्रिक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में l

 हत्या के बाद आरोपी को सपने में दिखाई देने लगा तांत्रिक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में l


मैनपुर से ईश्वर सिंह यादव की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ विजन टी. व्ही.





गरियाबंद जिले के मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत गोहरापदर के सामने शव को पैरा में छुपाने की ममला सामने आया था जिसका आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आने लगे हैं एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर तांत्रिक की हत्या कर दी है। आरोपी युवक तांत्रिक से नाराज था, उसे लगता था कि तंत्र-मंत्र करना सफल नहीं हुआ है। उसने तांत्रिक को बेवजह ही पैसे दे दिए हैं। इसलिए उसने पैसे वापस मांगे। मगर उसने नहीं लौटाए तब आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे इतना पीटा कि तांत्रिक की मौत हो गई है। मामला जिले के देवभोग थाना क्षेत्र का है।जानकारी के अनुसार घुमरापदर के रहने वाले पतिराम यादव (13) के बेटे की जुलाई महीने में मौत हो गई थी। इस पर पतिराम को लगा कि उसके घर में जरूर भूत प्रेत का साया है। इसलिए उसने तेतलपारा निवासी जयसिंह के मदद से ओड़िसा के झुलनबर निवासी तांत्रिक बिरोचरण (58) से संपर्क किया था। इसके बाद तांत्रिक बिरोचरण पतिराम के घर भी गया। वहां उसने तंत्र-मंत्र की क्रिया की थी। इसके बदले तांत्रिक ने पतिराम से 65 हजार रुपए भी लिए थे। मगर उसके कुछ दिन बाद पतिराम के घर वाले फिर बीमार पड़ने लगे। ऐसे में पतिराम को लगने लगा कि ये ठीक नहीं हो रहा है।

साथियों के साथ पैसे लेने पहुंचा

पतिराम ने इस बारे में अपने कुछ परिजनों से बात की थी। उन्हें ये भी कहा था कि अब उसे किसी भी तरह से तांत्रिक से पैसे वापस लेने हैं। इसके बाद उसे पता चला कि 2 जनवरी को तांत्रिक घुमरापदर आ रहा है। इस पर उसने ठान लिया कि उस दिन वह उससे पैसे लेकर रहेगा। फिर पूरे प्लान के तहत पतिराम, जयसिंह, दाखिल मांझी, सुंदर यादव, चरणसिंह यादव को लेकर मौके पर पहुंच गया और रात के वक्त तांत्रिक से पैसे मांगने लगा। इसपर तांत्रिक ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया था।

इस बात से नाराज होकर आरोपियों ने तांत्रित की बेदम पीटा। फिर भी उसकी मौत नहीं हुई। तब आरोपियों ने लाठी-डंडे से मार-मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या करने के बाद 2 जनवरी की ही रात को आरोपियों ने शव को तेतेलपारा गांव के पास पवित्र दौरा के खलिहान में पैरे के नीचे छिपा दिया था।

फिर सपने में दिखाई देना लगा तांत्रिक

वारदात के अंजाम देकर सभी अपने घर चले गए थे। बताया जा रहा है कि पतिराम के एक परिजन दाखिल मांझी (जो इस वारदात में शामिल था)। उसके सपने में तांत्रिक आने लगा। 2 से 3 दिन तक ऐसा ही होता रहा। जिसके बाद 6 जनवरी की रात को दाखिल उसी खलिहान के पास पहुंच गया। जहां उसने तांत्रिक का शव छिपाया था। उसी दौरान कुछ लोगों की नजर उस पर पड़ी थी। तब लोगों ने ही उससे पूछताछ की, जिस पर ये पता चला कि खलिहान के नीचे एक शव है। दाखिल ने लोगों को गुमराह करने बताया कि ये शव पता नहीं किसका है। मैं यहां से गुजर रहा था तो मैंने देख लिया। इसलिए रुककर देख रहा था। मगर लोगों को उस पर शक था। लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दे दी दी। खबर लगते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव बरामद किया गया है।

4 गिरफ्तार, एक फरार

इसके बाद दाखिल से पूछताछ की। तब उसने पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। उसने पुलिस को तांत्रिक के सपने में आने वाली बात भी बताई। अब पुलिस ने उसी की निशानदेही पर कुल 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में सुंदर यादव, चरण सिंह यादव, पतिराम और गिरफ्तार कर लिया है। कुल 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। जबकि जयसिंह अभी फरार चल रहा है। पूरे घटनाक्रम की जानकारी सोमवार को सामने आई है।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे