Ticker

6/recent/ticker-posts

Bemetara: शाला परिवार केशतरा मे मनाया. गया वार्षिकउत्सव एवं विदाई समारोह*

 *शाला परिवार केशतरा मे मनाया. गया वार्षिकउत्सव एवं विदाई समारोह*




बेमेतरा साजा :-जनभागीदारी हाई स्कूल मा शाला प्रा शाला परिवार केशतरा में शनिवार बस्ताविहीन शाला के अन्तर्गत 11 फरवरी को वार्षिकोत्सव विदाई समारोह माता उन्मुखीकरण एवं अंगना म शिक्षा का कार्यक्रम किया  गया जिसमे सम्मानीय अतिथियों श्रीमति राजश्री कुलदीप पटेल सरपंच श्री शिव कुमार साहू उप सरपंच श्री गिरधारी निषाद अध्य्क्ष हाई स्कूल श्री केजूराम निषाद उपाध्यक्ष श्री मति सरिता साहू अध्य्क्ष एसएमसी मा.शा.श्रीमति चैती निर्मलकर उपाध्यक्ष मा.शा.श्रीमति साधना यदु उपाध्यक्ष प्रा.शा. एवं उपस्थित अतिथियो ने  माँ शारदे  के तैलचित्र में दीप प्रज्जवलित कर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया इसके पश्चात माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम में माताओ का खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे माताओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया सुई धागा दौढ गोली चम्मच जलेबी दौढ बिन्दी लगाओ जैसे विभिन्न खेलो में उत्साह के साथ भाग लिया इन सभी खेलों के विजेताओ को पुरुस्कृत किया गया अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत स्मार्ट माता का चयन किया गया । साथ ही 10 वी कक्षा  के बच्चों का विदाई समारोह का  आयोजन किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने माता पिता गुरु स्कूल ग्राम का नाम रौशन करने की आशिर्वाद सभी अतिथियो गुरुजनों द्वारा दिया गया। 

शनिवार बस्ताविहीन शाला के तहत बच्चों द्वारा रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमे शाला प्रबंधन समिति पालकगण व गणमान्य नागरिकों द्वारा खूब सराहा  गया। प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान आने वाले को प्रतीक चिन्ह एव सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरुस्कार दिया गया । श्रीमति राजश्रीकुलदीप पटेल सरपंच ग्राम पंचायत केशतरा द्वारा  बच्चे नियमित रूप से शाला आये  अध्ययन अध्यापन में मन लगाकर पढ़े लिखे  हमारे ग्राम पंचायत का नाम रोशन करे इसी उद्देश्य को लेकर सभी बच्चों को  प्रोत्साहित करते हुए हाई स्कूल मा शाला प्रा शाला में सबसे अधिक नियमित उपस्थिति वाले बच्चों  को जो तीनो स्कूल के बच्चों को 3 नग चाँदी के मेडल व राज्य स्तरीय शालेय खेल खो खो में प्रतिनिधित्व करने वाले बच्चे को चाँदी के मेडल व ट्रेकसुट प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।पवन साहू प्रधानपाठक शिक्षक प्रदीप ठाकुर गीतेश देवांगन नेमेश्वरी साहू प्रभारी प्राचार्य गौतम साहू सीमा चक्रधारी पवन ठाकुर हाई स्कूल  समिति शाला प्रबंधन समिति शा.मा. प्रा. शा .एवं केशतरा खामडीह बगलेडी रेंगा से पालकगण गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments