Ticker

6/recent/ticker-posts

Korba: पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत लाफा की बेटी पदमणी राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका से सम्मानित

 पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत लाफा की बेटी पदमणी राज्य स्तरीय सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका से सम्मानित


कोरबा  पाली छत्तीसगढ़ शशि मोहन कोशला


पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत लाफा की बेटी पदमणी कवर छत्तीसगढ़ के सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका से सम्मानित



राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरस्कार 2022 के लिए   अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाफा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की स्वयंसेविका कुमारी पदमणी कवर को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह दुर्ग के कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज खमरिया में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्यस्तरीय प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में राज्य युवा आयोग छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष  जितेंद्र मुदलियार के  मुख्य आतिथ्य, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर के एल वर्मा ,हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुणा पलटा  विशिष्ट आतिथ्य,उच्च शिक्षा आयुक्त श्रीमती शारदा वर्मा की अध्यक्षता एवं राज्य एनएसएस अधिकारी सुश्री नीता बाजपेई की गरिमामय उपस्थिति में सत्र 2021-22 के लिए पदमणी कवर  को 10000 का चेक व प्रशस्ति पत्र प्रदान मंचित अतिथियों के कर कमलों सम्मानित किया गया, इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी महाबीर प्रसाद चंद्रा, कार्यक्रम समन्वयक अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर डॉ मनोज सिन्हा ,व जिला संगठक कोरबा वाई के तिवारी भी मंच पर उपस्थित रहे , यह सम्मान स्वयंसेविका को कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन मार्गदर्शन में किए गए कार्यों के अंतर्गत जिनमें शिक्षा ,स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण आहार,मतदाता जागरूकता, पर्यावरण ,राज्य व केंद्र सरकार के द्वारा आदेशित निर्देशित योजनाओं को जमीनी स्तर पर फलीभूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए ,विशेषकर के कोरोना काल में फिट इंडिया कार्यक्रम ,निशुल्क  कक्षा संचालन आदि ,चयनित  होने पर विद्यालय ,आसपास के क्षेत्रों एवं परिवार मे उल्लास एवं हर्ष का माहौल है ,इस सफलता पर विद्यालय परिवार ने अपना बधाई संदेश देते हुए बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना किया है, स्वयंसेवक पदमणी कवर ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने माता-पिता, गुरुजनों, एवं बड़ों का आशीर्वाद , राज्यपाल से सम्मानित अपने कार्यक्रम अधिकारी महाबीर प्रसाद चंद्रा का सहयोग ,समर्पण ,निर्देशन, मार्गदर्शन,  एवं प्राचार्य जी पी बंजारे, संरक्षण को बताया है ,साथ ही प्राचार्य ने पदमणी को बहुमुखी प्रतिभा का धनी निरूपित करते हुए ,इस सम्मान को उनके  द्वारा किए गए कार्यों  का प्रतिफल बताया एवं इस उपलब्धि को संस्था ,छात्र व क्षेत्र हित में प्रेरणादाई, अनुकरणीय, गौरवान्वित करने व खुशी देने वाला उपलब्धि कहा,

Post a Comment

0 Comments