Ticker

6/recent/ticker-posts

Pithora: प्रदेश के कई स्थानों पर हिंदुओं पर हुए अत्याचार के विरोध में धरना प्रदर्शन

 संवाददाता राजा बाबू उपाध्याय



प्रदेश के कई स्थानों पर हिंदुओं पर हुए अत्याचार के विरोध में धरना प्रदर्शन





*पिथौरा* /स्थानीय लोहिया चौक में सर्व हिन्दू समाज महासमुन्द के बेनर तले नारायणपुर में ईसाई मिशनरियों द्वारा अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में आने वाले ग्रामीणों पर प्राणघातक हमले किये गये। जिसमें निर्दोष जनजाति समाज के लोगों को विगत 1 माह से जेल में बंद रखा गया है, जिसके विरोध में यह एक दिवसीय धरना राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश के रूप में किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मंच पर जनजातिय मंच से चेतन ठाकुर, महिला महासभा अध्यक्ष सुश्री उत्तरा प्रहरे, सर्व हिन्दू समाज के देवेन्द्र दुबे, भरत चन्द्राकर, मुन्नालाल साहू, विहिप के जिलाध्यक्ष सौरभ अग्रवाल जी उपस्थित थे। सर्वप्रथम प्रलय थिटे जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान द्वारा धर्म - प्रचार की स्वतंत्रता का गलत अर्थ निकाला गया। उन्होने कहा कि जहाँ हमारी नाक शुरू होती है, वहाँ उनकी स्वतंत्रता खत्म हो जाती है। धारा 25 के अंतर्गत हम सभी अपने-अपने धर्म को मानने के लिए स्वतंत्र है, परन्तु हम उनका प्रचार दूसरे धर्म के लोगों को मतांतरित करने के लिए नहीं कर सकते। इसी प्रकार आज हम अपनी-अपनी जातियों में बंटे होने के कारण हमारे इस भेद के कारण ईसाई मिशनरी हमारे इन जनजाति वर्ग को व अन्य वंचित वर्ग के लोगों को बहला-फुसला व भड़काकर उन्हे मतांतरित कर रही है। चन्द्रशेखर ध्रुव जी ने कहा कि नारायणपुर की घटना वास्तव में ईसाईमिशनरियों के द्वारा आदिवासियों की जमीन हड़पने एवं बस्तर के खनिज संसाधनों पर कब्जा करने के लिए विदेशी ईसाई मिशनरियों का हाथ है। देवेन्द्र दुबे जी ने कहा कि आज वास्तव में हम सभी हिन्दूओं को एक होने की आवश्यकता है। ईसाई मिशनरियाँ पैडवर्कर के रूप में करोड़ो रूपया भारत में राज करने के लिए लगा रही है। इस षड़यंत्र को हम सब को समझना पड़ेगा और हम सभी हिन्दूओं को अपने-अपने क्षेत्र में हो रहे धर्मांतरण की गतिविधियों पर आवाज उठानी पड़ेगी, नही तो भारत वर्ष में एक गंभीर समस्या पैदा हो जायेगी। सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष भीखम ठाकुर ने कहा कि हमारा समाज वनांचल क्षेत्रों में रहने वाला बहुत ही वंचित, अशिक्षित व आभाव में रहता है। हमारी इन्ही कमजोरियों का फायदा उठाकर, ईसाई मिशनरियाँ बड़ी आसानी से हमारे समाज के लोगों का मतांतरण कर रही है। जब नारायणपुर में समाज के लोगों के द्वारा इसका विरोध करने के लिए बैठक की गई और अपनी संस्कृति और परम्परा को बनाये रखने की बात की गई तब धर्मांतरित ईसाईयों द्वारा हमारे समाज के लोगों के साथ मारपीट की गई और हमारे ही समाज के लोगों को जेलों में बंद कर दिया गया, जबकि धर्मांतरित ईसाईयों के खिलाफ एक भी केश दर्ज नहीं किया गया। इस तरह कांग्रेस सरकार ईसाई मिशनरियों के इशारे में कार्य कर रही है और समाज के लोगों के दहशत में डाला जा रहा है। पिंकी (डाली) ध्रुव ने कहा कि हमारे समाज में अशिक्षा के कारण लोगों को तरह-तरह से भड़काया जा रहा है एवं हमे हमारी संस्कृति और परम्परा से हम लोगों को दूर करने की साजिस चल रही है। मै अपने समाज की लोगों से अपील करती हूँ कि हमारे बंधु-बांधव अपने ही समाज में अपनी संस्कृति का पालन करते हुए अपनी परम्परा को आगे बढाये एवं ऐसे किसी भी प्रलोभन में आकर अपनी संस्कृति को न छोड़े। सर्व हिन्दू समाज के भरत चन्द्राकर ने विगत वर्षो में संगठन द्वारा किये गये कार्यो को बताते हुए कहा कि - आस-पास के सभी गाँवों में पादरियों की फौज आ गई है। हमे सजग रहना होगा, नहीं तो वह दिन दूर नहीं है, कि हम अपने ही देश में अल्पसंख्यक हो जायेंगे और हमारी बहनों को संस्कारित करना पड़ेगा नहीं तों जिहादी मानसिकता के लोग उन्हे लव-जिहाद के चंगुल में फंसाकर उनका जीवन बर्बाद कर देंगे। धर्मांतरित लोगो की घर वापसी बड़े स्तर पर करनी होगी, नहीं तो आने वाले समय में गाँव-गाँव में समाजिक सोहाद्र बिगड़ेगा। अंत में आभार प्रदर्शन चेतन ठाकुर ने किया एवं मंच संचालन कुबेर यदु एवं भैरव पाल ने किया। उक्त कार्यक्रम में अनुप उपासे, हुकुमचंद जी शर्मा, घनश्याम सोनी, रूपकुमारी चौधरी, डॉ विमल चोपड़ा, अल्का चन्द्राकर, सतपालसिंह पाली, संदीप दीवान, श्याम साकरकर, राजू सिन्हा, शिव राठौर, भरतलाल, प्रेम चन्द्राकर, अरूण साहू, अरविंग प्रहरे, प्यारीलाल ध्रुव, प्रशांत श्रीवास्तव, हिमांशु तिवारी, रामप्रसाद ठाकुर, पप्पु ठाकुर, नरहरी सिंह पोर्ते, रमेश साहू, कौतुकमणी चन्द्राकर, थानसिंह दीवान, धरम दीवान, भुपेन्द्र राठौर, भुपेन्द्र कुमार साहू, गौकरण साहू, विरेन्द्र साहू, आनंद साहू, सुधा साहू, निरंजना शर्मा, ललिता अग्रवाल, श्रीमती कौशिल्या कमलेश डड़सेना राजकुमार अग्रवाल बंसल, सुभ्रा शर्मा, जगन्नाथ छुरा, हनीश बग्गा, प्रखर मिश्रा, महेन्द्र सिका, राहिल गुप्ता, कान्हा प्रधान, ईवन साहू, अखिलेश लुनिया सहित जिले भर से बड़ी संख्या में हिन्दू धर्मावलंबी उपस्थित थे ।

Post a Comment

0 Comments