Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: *शिक्षा यूथ और टेक्नोलॉजी का दौर होगा बजट 2023 के बजट ने खोले विकास के कपाट :- देवेन्द्र यादव*

 *शिक्षा यूथ और टेक्नोलॉजी का दौर होगा बजट 2023 के बजट ने खोले विकास के कपाट :- देवेन्द्र यादव*


वितमंत्री सीतारमण ने  1 फरवरी को आम बजट पेश किया है। इसमें टेक्नोलॉजी सेक्टर को लेकर कई बड़े बदलाव की घोषणा की गई।



बजट को लेकर लाल बहादुर नगर भाजयुमो मंडल कोषाध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा भारत सरकार टॉप शैक्षणिक संस्थानों में तीन 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर ऑफ एक्सिलेंस' स्थापित करने की योजना बना रही है। ये  सभी सेंटर कृषि, स्वास्थ्य और  शहरों में व्यावहारिक AI एप्लिकेशन के शोध और विकास के लक्ष्य के साथ शैक्षिक संस्थानों और अग्रणी उद्योगों के बीच सहयोग करेंगे। इसका उद्देश्य भारत में एक मजबूत AI इको सिस्टम स्थापित करना और कुशल एआई पेशेवरों को प्रशिक्षित करे गा एवं वित्त मंत्री ने छात्रों के लिए कई सुविधाएं दी हैं। कोरोना काल में जिन छात्रों ने पढ़ने की रूचि खत्म कर दी हैं उनके लिए डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की गई है। एवं युवाओं के लिए भी केन्द्रीय वित्त मंत्री ने खास घोषणाएं युवाओं के लिए किया है डीबीटी स्किम की शुरुआत की जा रही है। जिसके तहत प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की शुरूआत अगले 3 वर्षों में की जाएगी। इससे, इंडस्ट्री फोकस्ड कोर्सेस लांच होंगे, जिनमें रोबोटिक्स, कोडिंग, आदि शामिल हैं। यूनिफाईड डिजिटल इंडिया प्लेटफॉर्म की स्थापना के साथ कौशल विकास में तेजी जाएगी। नेशनल अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग स्कीम की शुरूआत की जाएगी। निर्मला सीतारमण ने कहा कि युवाओं को अंतरराष्ट्रीय अवसरों के लिए कुशल बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि तीन वर्षों में 47 लाख युवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए, एक अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षुता योजना के तहत प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण शुरू किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से 

अनिल सिन्हा की रिपोट

Post a Comment

0 Comments