Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: रामायण के प्रत्येक पात्र का जीवन चरित्र अनुकरणीय : घासी राम साहू***

 *रामायण के प्रत्येक पात्र का जीवन चरित्र अनुकरणीय : घासी राम साहू***





खुज्जी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम तुर्रेगढ़ में समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में  रामचरित मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि घासी राम साहू  महामंत्री जिला भाजपा किसान मोर्चा राजनांदगांव थे। आयोजक समिति एवं ग्रामीणों द्वारा मुख्य अतिथि घासी राम साहू एवं अन्य अतिथियों को बैच, तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि घासी राम साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि रामचरितमानस को अपने जीवन में धारण करने वाला व्यक्ति का दुख भगवान श्री रामचंद्र जी हर लेते हैं। रामायण के प्रत्येक पात्र का जीवन चरित्र अनुकरणीय है। ऐसे आयोजन होने से गांव में परस्पर एकता, आपसी तालमेल भाईचारा एवं भक्तिपूर्ण  वातावरण निर्मित होता है । ऐसे आयोजन के लिए आयोजक समिति एवं ग्राम वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। इस अवसर पर बोधन साहू महामंत्री भाजपा मंडल कुमरदा, कौशल चंद्रवंशी जनपद सदस्य प्रतिनिधि, चंदू पटेल पूर्व सरपंच चिखलाकसा, बीर सिंह भूआर्य ग्राम पटेल, प्रताप घावडे सरपंच प्रतिनिधि, छबील गजभिए कोटवार, कुंदन साहू, धर्मपाल भूआर्य, चमर सिंग, कृष्णा मंडावी, मधु मंडावी, विनोद श्रीवास, रघुनाथ साहू, दामें पिस्दा समिति अध्यक्ष, डॉ प्रशांत मंडल, भूआर्य सर जी शासकीय हाई स्कूल तुर्रेगढ़ मंच संचालन का कार्य प्यारे लाल साहू शिक्षक, तुलसी राम साहू, खूब लाल साहू एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजूद  हैं।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी

अनिल सिन्हा की रिपोट

Post a Comment

0 Comments