*जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र***
*कुमरदा विश्रामगृह का उन्नयन अति आवश्यक जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू**
राजनांदगांव। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन रायपुर को एवं कलेक्टर राजनांदगांव को पत्र प्रेषित किया है।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने पत्र में लिखा है कि डोंगरगांव से अंबागढ़ चौकी मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम कुमरदा में सन 1967 से निर्मित श्रमिक विश्राम गृह का निर्माण तत्कालीन जिलाध्यक्ष दुर्ग श्री ऋषि कुमार पांडे के द्वारा करवाया गया था। लंबे समय अवधि व उचित देखरेख के अभाव में भवन अपना मूर्त रूप खो रहा है।चुकि ग्राम कुमरदा तहसील का दर्जा प्राप्त करने जा रहा है ऐसी परिस्थिति में आए दिन जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का दौरा कार्यक्रम संपन्न होगा। समय के मांग के अनुरूप श्रमिक विश्राम गृह कुमरदा का विश्राम गृह में उन्नयन होना अति आवश्यक है ।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा की रिपोट
0 Comments