Ticker

6/recent/ticker-posts

Bemetara: पिता ने साइकिल स्टोर संचालित कर बेटे को पढ़ाया एमबीबीएस,अब बेटे ने MD प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर किया नाम रौशन*

 *पिता ने साइकिल स्टोर संचालित कर बेटे को पढ़ाया एमबीबीएस,अब बेटे ने MD प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर किया नाम रौशन*

 


बेमेतरा साजा :- बेमेतरा जिले के साजा ब्लॉक मुख्यालय निवासी नारद देवांगन पेशे से साइकिल स्टोर संचालक है पर बेटे को पढ़ाने का जुनून उनके सर पर था, सपने बहुत बड़े थे किंतु से पूरा कर पाना काफी मुश्किल काम था लेकिन लगन के आगे मुश्किल है फीकी पड़ती गई, बता दें कि नारद देवांगन साइकिल की दुकान पर काम करके अपने बेटे भागवत देवांगन को डॉक्टर बनाने की इच्छा को लेकर पहले तो पीएमटी की तैयारी करवाया पहले ही अटेंप्ट में भागवत देवांगन ने सफलता हासिल की और पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज रायपुर में प्रवेश लेकर अपना पढ़ाई शुरू किया वही एमबीबीएस की सफलता के बाद अब भागवत देवांगन ने MD की प्रवेश परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली है जिसकी चर्चा पूरे नगर को विधानसभा में है, संवाददाता से खास बातचीत मे पिता नारद देवांगन ने बताया कि मुश्किलें बहुत थी लेकिन बेटे की लगन पर मेहनत के आगे सब कुछ आसान लगने लगा आज बेटे को सफलता हासिल करते देख सीना गर्व से चौड़ा  है यह मेरे और परिवार नगर के लिए खुशी की बात है, वही भागवत देवांगन ने भी बताया कि मेरी सफलता के पीछे माता पिता के साथ साथ परिवार वह मेरे शिक्षको हाथी मैं अपनी सफलता का सारा श्रेय उन सब को देना चाहता हूं.......


टुमेश जायसवाल बेमेतरा

Post a Comment

0 Comments