लोकेशन ग्राम तिंरगा
संजय कुमार
"हरा भरा, स्वच्छ धरा" अभियान के अंतर्गत स्वच्छ धरा वेलफेयर समिति छत्तीसगढ़ द्वारा 122वां सप्ताहिक कार्यक्रम ग्राम तिरगा में संपन्न हुआ।
संरक्षक बिरेंद्र देशमुख एवं संस्थापक अध्यक्ष नवनीत कुमार हरदेल के मार्गदर्शन में, दुर्ग जिला अध्यक्ष तोरन लाल देशमुख के नेतृत्व में गांव के कला मंच, राम जानकी मंदिर, उचित मूल्य दुकान एवं बुढादेव मंदिर परिसर में वृहद साफ-सफाई व पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम में गाजर घास हटाई गई, प्लास्टिक कचरा एकत्र कर डंप किया गया और फलदार व फूलों के पौधे लगाए गए।
बैनर और नारों के माध्यम से लोगों को "पौधे लगाओ, जीवन बचाओ", "जल है तो कल है", जैसे संदेश देकर जागरूक किया गया।
दुर्ग जिला अध्यक्ष तोरन लाल देशमुख ने कहा कि हमारी समिति केवल संदेश नहीं देती, खुद कार्य करके प्रेरणा देती है।
इस अभियान में घनश्याम, सोहन, तुलसी देशमुख, युगल यादव, भूपेंद्र यादव, यादवेंद्र देशमुख, गजेंद्र क्षत्रिय, परमानंद व छत्रपाल देशमुख सहित कई सदस्यों का योगदान रहा।
0 Comments