*डायल 112 के कर्मचारियों ने परिजनों, व मितानिन दीदी के सहयोग से कराया सुरक्षित प्रसव,प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को पहुंचाया अस्पताल*
*पूर्व में भी गीतेश देवांगन को मिले हैं कई पुरस्कार*
कोरबा पाली - ब्लॉक मुख्यालय से सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम राहा करीबन 50 km दूर से 112 को सूचना मिली कि गर्भावस्था ( बच्चे का जन्म)की सूचना मिली तत्काल 112 स्टॉफ, गीतेश देवांगन चालक - सौरभ जायसवाल घटनास्थल के लिए रवाना हुए घटनास्थल पाली ब्लॉक मुख्यालय से सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम राहा करीबन 50 km दूर है ।
डायल 112 वाहन की मदद से गर्भवती महिला को ChC अस्पताल पाली ला रहे थे तो बीच रास्ते में महिला को बहुत तेज प्रसव पीड़ा होना प्रारंभ हो गया उनके परिजनों और मितानिन के कहने पर डायल 112 वाहन को सड़क किनारे रोककर उनके परिजनों के मदद से गर्भवती महिला का सुरक्षित पूर्वक प्रसव कराया जिसमे महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया तथा गर्भवती महिला को डायल 112 वाहन की मदद से सपलवा स्वास्थ केंद्र लाकर भर्ती कराया। स्वास्थ केंद्र के स्टाफ ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ होना बताया। गर्भवती महिला के परिजनों ने समय पर डायल 112 वाहन के पहुंचने व प्रसव में सहयोग करने को मुक्त कंठ से प्रशंसा की और तहे दिल से धन्यवाद कहा गया।
पूर्व में भी आरक्षक गीतेश देवांगन उत्कृष्ट कार्य करने पर कई पुरुस्कार मिले है। जिसमें
आत्महत्या की कोशिश कर रहे मादन निवासी वृद्ध को मौके पर पहुंचकर फांसी लगने से बचाया गया। रतखंडी काचरमार निवासी महिला को तीव्र पीड़ा होने पर 500मीटर अंदर खेतो के बीच है जहां डायल 112 वाहन का पहुंचना संभव नहीं था आरक्षक द्वारा गर्भवती महिला को खाट पर लेटाकर वाहन तक लाया गया। एवम् बीच रास्ते में महिला को तीव्र पीड़ा होने पर परिजनों के कहने पर वाहन को सड़क किनारे रोका गया और परिजनों के सहयोग से 112 वाहन में ही प्रसव कराया गया जिसमे महिला ने एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया। एवं पूर्व में उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्साहवर्धन हेतु काफ ऑफ द मंथ से पुलिस अधीक्षक महोदय से पुरस्कृत हुए थे।
0 Comments