पंचायत सचिवो की 9 वा रोज हड़ताल जारी, पंचायतों के काम प्रभावित*
कोरबा पाली छत्तीसगढ़ शशि मोहन कोशला
कोरबा पाली प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर पाली ब्लॉक के पंचायत सचिव शासकीयकरण की मांग को लेकर 16 मार्च गुरुवार से काम बंद कलम बंद करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। आज 9 वा रोज होने को है। उनका हड़ताल जारी है। अपनी 1 सूत्री मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। लंबे समय से शासकीयकरण की मांग को लेकर समय-समय पर हड़ताल प्रदर्शन करने वाले पंचायत सचिवों को राज्य सरकार के इस बजट में कुछ नहीं मिला तब प्रदेशव्यापी हड़ताल में पंचायत सचिवों के जाने से ग्राम पंचायत में होने वाले शासकीय कार्य ठप हो गए हैं एवं 1 अप्रैल से राज्य एवं जिलों में सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना भी शासन द्वारा कराया जाना है। और सचिव मुख्यालय में ताला लटका हुआ है। पाली ब्लाक के जनपद कार्यालय से लगे स्थान में पेड़ के नीचे 16 मार्च से सचिवों ने धरना शुरू किया है। राज्य सरकार द्वारा इस संबंध में किसी तरह की पहल नहीं किए जाने के विरोध में छग पंचायत सचिव संघ नेअनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है।आज धरना स्थल पर प्रदेश महामंत्री सुनील जायसवाल,ब्लॉक अध्यक्ष
पुनीदास मानिकपुरी,उपाध्यक्ष
गिरीशचन्द्र कश्यप, कोषाध्यक्ष रामकुमार टेकाम ,सचिव अनिल कुमार कैवर्त्य,संतोषजगत, सहसचिव दुजे शिन्दे,प्रवक्ता अश्लेष डिक्सेना, मीडिया प्रभारी संतोष राव ,कार्यकारिणी सदस्य- सीताराम साहू ,गिरवरयादव ,मनहरण मरावी,शांति दास मानिकपुरी, विशोक सिंह सिदार ,नेवल राम बघेल, कलेश्वर अहीर, जगदीश टेकाम, जयराम सिंह मरावी ,शिवराम निषाद ,राजनारायण धारी, राजकुमार कश्यप ,संतोषी आनंद, उमा शेषर ,इंदिरा कैवर्त्य, मीना टेकाम , मोहम्मद जाकिर हुसैन, प्रदीप कश्यप, चंद्र कमल सिंह,परदेशी टेकाम, चंद्रिका प्रसाद आदि अन्य सचिव उपस्थित रहे।
0 Comments