Ticker

6/recent/ticker-posts

Mahasamund: *रेलवे स्टेशन कोमाखान में एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज के साथ पूर्ण हुए अनेक महत्वपूर्ण मांग*

 *रेलवे स्टेशन कोमाखान में एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज के साथ पूर्ण हुए अनेक महत्वपूर्ण मांग*

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

*● रेलमंत्री के निर्देश पर रेल मंत्रालय द्वारा जारी किया गया दिशा निर्देश*

*● सांसद चुन्नीलाल साहू के प्रयासों को मिली सफलता*


महासमुंद से आशीष गुप्ता






रेलवे संघर्ष समिति कोमाखान के सदस्य नितिन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन कोमाखान में विगत अनेक वर्षों की लंबित मांग केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के निर्देश एवं महासमुंद लोकसभा सांसद चुन्नीलाल साहू के प्रयासों से पूरी होने जा रही है लगभग 15 वर्षों से कोमाखान क्षेत्रवासियों एवं रेलवे संघर्ष समिति के द्वारा आंदोलन एवं पत्राचार के माध्यम से इंटरसिटी एक्सप्रेस के ट्रेन के स्टॉपेज की मांग की जा रही थी विगत अनेक वर्षों से अनवरत जारी उनकी यह मांग आगामी 10 मार्च से पूरी होने जा रही है।

रेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा रेलवे जोन भुवनेश्वर को कोमाखान रेलवे स्टेशन में दुर्ग-पुरी इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं दुर्ग-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस के स्टॉपेज हेतु दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं रेल मंत्रालय द्वारा जारी किए गए इस निर्देश को देखकर संपूर्ण कोमाखान क्षेत्रवासियों में हर्ष की लहर व्याप्त है, रेल रोको आंदोलन एवं पत्राचार के माध्यम से समय-समय पर अधिकारियों को ध्यानाकर्षण कराने वाले रेलवे संघर्ष समिति के उत्साह से भरपूर अनेक युवा आगामी 10 मार्च को एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज को लेकर आयोजन की तैयारी में जुटने जा रहे हैं।

कोमाखान क्षेत्रवासियों और रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों ने अनेक वर्षों की लंबित मांगों की स्वीकृति एवं कोमाखान रेलवे स्टेशन को नयी पहचान दिलाने वाले हो रहे अनेकों विकास और निर्माण कार्यों के लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।

कुछ माह पूर्व क्षेत्र के प्रवास पर आए केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को सांसद महासमुंद चुन्नीलाल साहू के मार्गदर्शन एवं भाजपा मंडल कोमाखान के अध्यक्ष भेखलाल(सागर)चंद्राकर एवं रेलवे संघर्ष समिति कोमाखान के नेतृत्व में कोमाखान रेलवे स्टेशन के एक्सप्रेस ट्रेन स्टॉपेज एवं अन्य महत्वपूर्ण मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा गया था, रेलमंत्री के निर्देश पर रेलवे डिविजन संबलपुर के drm द्वारा विशेष प्रवास कार्यक्रम बनाकर रेलवे संघर्ष समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर मांगों पर शीघ्र ही कार्यवाही करने का आश्वासन प्रदान किया था और वो समस्त मांग पूर्ण होने जा रही है।

रेलवे संघर्ष समिति के सदस्य एवं प्रयासरत नागरिकगण नरेंद्र जैन,संतोष जैन,हिरेंद्र उपाध्याय,गोरख यादव,प्रदीप यादव,गोलू जैन,दुबेलाल साहू,नवीन पटेल,कलाराम नायक,संतोष पटेल,पंकज जैन,राहुल श्रीवास,शशांक श्रीवास,समीर खान,मुकेश सिन्हा,अभय जैन,रवि केशरवानी,कैलाश जैन,सतीश वाजपेयी,आशीष वाकडे,संदीप सोनी,देवग्य चंद्राकर,धर्मेंद्र ठाकुर,मयंक चन्द्राकर,राजू केशरवानी,वाजिद खान,रवि वाकड़े,महेश चन्द्राकर,विकास जैन,रोहित देवांगन,नरेश साहू,देवव्रत शर्मा,मनोहर चौधरी,देवेंद्र यादव,राजू जैन,ललित जैन,हुमेश यादव,भूपेंद्र साहू,नागेंद्र ठाकुर महिला कार्यकर्ता वीणा वाकडे,संगीता (पिंकी)चंद्राकर,अनीता जैन,उषा बरमेचा,उमा सोनी आदि ने कोमाखान रेलवे स्टेशन के महत्वपूर्ण मांगों के पूर्ण होने पर समस्त जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद एवं क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Post a Comment

0 Comments