Ticker

6/recent/ticker-posts

Belgahana: *किसानो की उन्नति से छतीसगढ़ मे उन्नति- शुक्ला*

 *किसानो की उन्नति से छतीसगढ़ मे उन्नति- शुक्ला*

*मंडी अध्यक्ष के हाथों टुल्लू पंप का किया गया वितरण*


*बेलगहना से संवाददाता राम प्रताप सिंह की खास रिपोर्ट.....*



कोटा - कृषि उपज मंडी समिति कोटा के अध्यक्ष संदीप शुक्ला किसानों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते है सरकार की विभिन्न योजनाओ का लाभ किसानों को समय समय पर मिलता रहे इसके लिए वो सक्रीय रुप से डटे रहते है ।मंडी अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा की अगर छतीसगढ़ के किसान उन्नत होंगे तो छतीसगढ़ उन्नति की राह पर चलेगा

छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा कांग्रेस सरकार बनने के बाद किसानों का कर्ज माफ कर ऐतिहासिक निर्णय लिया गया जिसका सकारात्मक असर किसानों पर पड़ा और अब सरकार द्वारा प्रति एकड़ किसानों से 20क्विंटल धान  2800 रूपये प्रति क्विंटल के दर से खरीदा जायेगा जिसके फ्लस्वरूप किसानों को मिलने वाला पैसा बाजार मे आएगा जिससे बाजार गुलजार रहता है और सभी को इसका फायदा मिलता है

शुक्ला ने कहा की भूपेश बघेल ने ज़ब किसानों के लिए इतना कुछ किया है तो हम किसानों का भी कर्तव्य बनता है की हम इसका भूपेश बघेल सरकार का हाथ मजबूत करते हुए फिर से छतीसगढ़ मे कांग्रेस सरकार बनाने का संकल्प लें उपस्थित किसानों ने एकस्वर मे संदीप शुक्ला की बात का समर्थन देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव मे कोटा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी को विजय दिलाकर कांग्रेस सरकार बनाने का भरोसा दिलाया 

किसानों को किसान समृद्धि योजना के तहत लगभग 100 किसानों को 75%सब्सीडी के तहत मोटर पंप का वितरण किया गया जिसका क्षेत्र के बहुत से किसान लाभान्वित हो रहे है इस योजना से किसानों में काफी प्रसन्नता देखी गई । किसानों नें खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कोटा मंडी अध्यक्ष शुक्ला के प्रति आभार व्यक्त किया ।

कार्यक्रम मे मंडी उपाध्यक्ष अश्विनी उद्देश्य,मंडी सदस्य लाला निर्मलकर,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष मनोज बाजपेई, जनपद सदस्य उत्तम जायसवाल, उपसरपंच कपिल जायसवाल, धनीराम प्रजापति, प्रेमलाल यादव, नागेश, रविराज रजक, nsui ब्लॉक अध्यक्ष सोनू गुप्ता, महेंद्र यादव, क़ृषि विभाग से पैकरा जी, सुनील सिदार सहित सैकड़ों की संख्या मे किसान उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments