Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: डोंगरगढ़ ग्राम पंचायत मोहारा अवैध कब्जे को लेकर शासन के द्वारा गरीबों के घर को तोड़ा जा रहा हैं । पैसे वालो का घर नहीं टूटता

 डोंगरगढ़ ग्राम पंचायत मोहारा अवैध कब्जे को लेकर शासन के द्वारा गरीबों के घर को तोड़ा जा रहा हैं । पैसे वालो का घर नहीं टूटता 


एक दिन पहले नोटिस दूसरे दिन कार्यवाही 


गरीबो की कोई सुनाई नहीं हैं।अमीरों के घर बना है शासकीय भूमि में


छत्तीसगढ़ के लोगो को छत्तीसगढ़ के जमीन में कोई अधिकार नहीं बाहर के लोगो को पनाह दिया जा रहा हैं।

आखिर कब सुधार होगा यहां आपसी रंजिस में कार्यवाही कराने की प्रथा।

 सरपंच के द्वारा विधवा गरीब महिला को परेशान किया जा रहा है




विधवा महिला कान्ति सिन्हा द्वारा जानकारी दी गई।अवैध कब्जा के नाम से सरपंच के द्वारा व्यक्तिगत विशेष मेरे द्वारा जो जगह कब्जा किया गया था उसी बस में कार्यवाह किया गया ।जबकि छात्रवास जाने के लिए चार मार्ग चारो मार्ग पर अवैध कब्जा हैं किन्तु उसमें कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा हैं।मेरे से सरपंच के द्वारा पैसे की मांग की मेरे द्वारा पैसा नहीं देने पर तसिलदार के माध्यम से कार्यवाही जे सी पी से मुझ गरीब के घर को तोड़ा गया हैं।सीधी बात हैं अपने लोभ और दुश्मनी के कारण सरपंच के द्वारा यह कार्यवाही किया गया है।छात्रवास में रास्ता और भी बहुत बड़ी गली हैं।उसमें सी सी रोड को मुद्दा बनाकर मुझ गरीब के घर को तोड़ा गया हैं।अक्सर देखा गया है पद के नशे में चूर दुश्मनी के कारण शासन का उपयोग करते हैं।इससे इनकी सोच रहती हैं साप भी मर जाये और लाठी भी न टूटे।जब आस पास और कब्ज़ा किया हुआ हैं तो सभी के ऊपर कार्यवाही होना था गरीब महिला है यहां देख समझ के किया गया साजिस हैं।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से 

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments