*राइट टू इजुकेशन की छात्रा ने बढाया गौरव*
*सौ प्रतिशत अंक के लेकर प्रान्त मे बनी टाँपर
देवभोग-सरस्वती शिशु मंदिर उरमाल के पूर्व माध्यमिक शाला का परिणाम घषित हुआ।2022-23 के घोषित परिणाम में स्कूल के आर टी ई की आठवीं की छात्रा सिध्दी अग्रवाल ने सभी विषयो पर सौ प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढाया है।सिध्दी ने ये साबित कर दिया की अगर हौसले बुलंद हो तो लक्ष्य साधना मुश्किल नही है।परीक्षा परिणाम को लेकर जहाँ माता पिता खुश है वही स्कूल के आचार्य सहित व्यवथापको में अध्यक्ष प्रेमावतात खरे, व्यवस्थापक जसवंत गोयल सचिव अनिल गोयल सहित सदस्य आनंद साहू,डीगेश देवांगन,परश कौशिक में भी अपार खुशी है। इनकी उपस्थिति मे स्कूल के प्रधानाचार्य रमाकांत बेहेरा ने शालेय प्रबंधन के अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर उरमाल के अरूण से अष्टम तक के परीक्षा परिणाम घोषित किये।
*अरूण से अष्टम के टाप थर्ड के विद्यार्थी*
ऐसे तो सशिमं मे परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा है अगर हम शालेय क्रम मे परीक्षा परिणाम पर नजर डाले तो *कक्षा अरूण* मे भूमिप्रिया यादव 95.50 चकोर प्रधान 93.10और मानसी तिवारी 92.40 प्रतिशत तो वही *उदय कक्षा* मे वैभव कश्यप और कल्पना कश्यप ने 97.50 गौरव बिसी और लक्षित गोयल ने 97.30 और सुशील नागेश ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।वही *प्रथम कक्षा* में ओंकार साहू 99 प्रतिशत राखी अग्रवाल 98.50 और नमन साहू,प्रतिक साहू,दिनेश यादव 97 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहे। *कक्षा द्वितीय* से सिध्दी अग्रवाल ने 100 प्रतिशत के साथ प्रथम जीत कश्यप,अमन तिवारी 99% द्वितीय,हर्षिता खरे 97.50% तृतीय *कक्षा तृतीय* में मुस्कान कश्यप 97%प्रमोदिनी साहू 93% मो.इदरिश 92% *कक्षा चतुर्थ* में मयूर जोशी का 98.50% ताम्रध्वज कश्यप का 95% चैतक कश्यप का 94.50% रहा है। *कक्षा पंचम* में कनिष्का खरे 99% किरण यादव 98.50% मानवी यादव 98%अंक प्राप्त किये। *कक्षा षष्टम* में निहार नागेश93.66% कमलेश नागेश 92.50% कुलदीप जोशी और नैतिक साहू ने 89.66%अंक प्राप्त किये है।इसी प्रकार *कक्षा सप्तम* में कशिश खरे 96.83% ओनत नागेश 95.66% योगेश साहू 94.66% तो वही *कक्षा अष्टम* मे युग देवांगन 98.30%प्रिंस सोनवानी 94.66% डमरूधर नागेश 90.83% के साथ प्रथम द्वितीय तृतीय रहे।
*शालेय प्रबंधन और जनप्रतिनिधियो ने दी बधाई*
सरस्वती शिशु मंदिर उरमाल मे एकमात्र निजी विद्यालय है जहाँ के इसप्रकार परीक्षा परिणाम को देख शालेय प्रबंधन के आचार्य आचार्या अध्यक्ष व्यवस्थापक सदस्यो सहित उरमाल के स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने टाप थर्ड विद्यार्थीयो को बधाई दी।वही शालेय प्रबंधन ने इन छात्र छात्राओ को पुरूस्कृत भी किया।
0 Comments