­

Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: राइट टू इजुकेशन की छात्रा ने बढाया गौरव*

 *राइट टू इजुकेशन की छात्रा ने बढाया गौरव*

*सौ प्रतिशत अंक के लेकर प्रान्त मे बनी टाँपर


देवभोग-सरस्वती शिशु मंदिर उरमाल के पूर्व माध्यमिक शाला का परिणाम घषित हुआ।2022-23 के घोषित परिणाम में स्कूल के आर टी  ई की आठवीं की छात्रा सिध्दी अग्रवाल ने सभी विषयो पर सौ प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का मान बढाया है।सिध्दी ने ये साबित कर दिया की अगर हौसले बुलंद हो तो लक्ष्य साधना मुश्किल नही है।परीक्षा परिणाम को लेकर जहाँ माता पिता खुश है वही स्कूल के आचार्य सहित व्यवथापको में अध्यक्ष प्रेमावतात खरे, व्यवस्थापक जसवंत गोयल सचिव अनिल गोयल सहित सदस्य आनंद साहू,डीगेश देवांगन,परश कौशिक में भी अपार खुशी है। इनकी उपस्थिति मे स्कूल के प्रधानाचार्य रमाकांत बेहेरा ने शालेय प्रबंधन के अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर उरमाल के अरूण से अष्टम तक के परीक्षा परिणाम घोषित किये।

*अरूण से अष्टम के टाप थर्ड के विद्यार्थी*



ऐसे तो सशिमं मे परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहा है अगर हम शालेय क्रम मे परीक्षा परिणाम पर नजर डाले तो *कक्षा अरूण* मे भूमिप्रिया यादव 95.50 चकोर प्रधान 93.10और मानसी तिवारी 92.40 प्रतिशत तो वही *उदय कक्षा* मे वैभव कश्यप और कल्पना कश्यप ने 97.50 गौरव बिसी और लक्षित गोयल ने 97.30 और सुशील नागेश ने 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।वही *प्रथम कक्षा* में ओंकार साहू 99 प्रतिशत राखी अग्रवाल 98.50 और नमन साहू,प्रतिक साहू,दिनेश यादव 97 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहे। *कक्षा द्वितीय*  से सिध्दी अग्रवाल ने 100 प्रतिशत के साथ प्रथम जीत कश्यप,अमन तिवारी 99% द्वितीय,हर्षिता खरे 97.50% तृतीय *कक्षा तृतीय*  में मुस्कान कश्यप 97%प्रमोदिनी साहू 93% मो.इदरिश 92% *कक्षा चतुर्थ* में मयूर जोशी का 98.50% ताम्रध्वज कश्यप का 95% चैतक कश्यप का 94.50% रहा है। *कक्षा पंचम* में कनिष्का खरे 99% किरण यादव 98.50% मानवी यादव 98%अंक प्राप्त किये। *कक्षा षष्टम* में निहार नागेश93.66% कमलेश नागेश 92.50% कुलदीप जोशी और नैतिक साहू ने 89.66%अंक प्राप्त किये है।इसी प्रकार *कक्षा सप्तम* में कशिश खरे 96.83% ओनत नागेश 95.66% योगेश साहू 94.66% तो वही *कक्षा अष्टम* मे युग देवांगन 98.30%प्रिंस सोनवानी 94.66% डमरूधर नागेश 90.83% के साथ प्रथम द्वितीय तृतीय रहे।

*शालेय प्रबंधन और जनप्रतिनिधियो ने दी बधाई*

सरस्वती शिशु मंदिर उरमाल मे एकमात्र निजी विद्यालय है जहाँ के इसप्रकार परीक्षा परिणाम को देख शालेय प्रबंधन के आचार्य आचार्या अध्यक्ष व्यवस्थापक सदस्यो सहित उरमाल के स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने टाप थर्ड विद्यार्थीयो को बधाई दी।वही शालेय प्रबंधन ने इन छात्र छात्राओ को पुरूस्कृत भी किया।

Post a Comment

0 Comments

Random Posts

Bilaspur:  वन विभाग का पर्यटकों से अनुरोध: भनवारटंक क्षेत्र में भ्रमण से बचें
Janjgir:  नवागढ़ फर्जी शिक्षा कर्मी वर्ग दो हुआ बर्खास्त, मामला शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रिंगनी का*
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे