*शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया*
*महासमुंद ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता*
शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में सत्र 2022 - 23 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। सर्वप्रथम समग्र शिक्षा शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरस्वती चौहान ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उत्तरा नायक, प्रधान पाठक दुर्वादल दीप के द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के चरणों में धूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात प्रधान पाठक ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए बच्चों के वर्षभर के मेहनत की घोषणा करते हुए । सभी बच्चों को हर दिन स्कूल आने के लिए आग्रह किया। बच्चों को मन लगाकर पढ़ने और अपने माता-पिता, अपने घर ,गांव का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया । मेहनत करने वालों को ही सफलता प्राप्त होती है कहा। कक्षा पहली से ए ग्रेड में 2 बी प्लस में 2 बी में 1 सी प्लस में 1,कक्षा दूसरी ए ग्रेड में 1 बी प्लस में 3 बी में 2 ए प्लस में 1, कक्षा तीसरी बी ग्रेड में 1 ए प्लस में 1 ,कक्षा चौथी बी ग्रेड में 2 ,कक्षा पांचवी बी ग्रेड में 2 सी में 2 बच्चों ने स्थान प्राप्त किया। सभी बच्चों को समग्र रिपोर्ट कार्ड वितरित किया गया। इस प्रकार परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा बच्चों को स्वादिष्ट भोजन खिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर प्रबंधन समिति के सदस्य ,पालक गण एवं बच्चे उपस्थित रहे।
0 Comments