शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में माताओं को घरेलू परिवेश में पढ़ाने के गुर सिखाए गए
पढ़ाई तिहार का किया गया आयोजन
महासमुंद ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता
अंगना म शिक्षा 3.0 पढ़ाई तिहार का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा संकुल केंद्र लांती विकासखंड सरायपाली में किया गया। सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं माताओं के द्वारा शुभारंभ किया गया। शिक्षक दुर्वादल दीप ने अंगना म शिक्षा का शाब्दिक अर्थ बताते हुए। आवश्यकता, महत्व, उद्देश्य ,नियोजन व लाभ को बताते हुए।बच्चों के सर्वांगीण विकास में माताओं की भूमिका को काउंटर 1 से 9 तक के कौशलों को गतिविधि के साथ डेमो कराते हुए बताया गया। सबसे पहले अंगना म शिक्षा मेला सपोर्ट कार्ड भरने के तरीके बताए गए। संतुलन बना कर चलना, कूदना ,पेपर फोल्डिंग ,मिलान, रंग पहचान, वर्गीकरण, क्रम से लगाना ,चित्र वाचन, आकार पहचान ,गिनना ,अंक पहचान, जमा- घटा ,बच्चों का कोना, रंग भरे, लिखें, भाव पहचाने आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया ।माताओं के मनोरंजन के लिए रिंग फेंको प्रतियोगिता में प्रथम सुरेंद्री भोई द्वितीय उर्मिला ,फुग्गा फूलाओ प्रतियोगिता में प्रथम बबीता भोई द्वितीय सुरेन्द्री भोई, बिस्किट खाओ प्रतियोगिता में प्रथम मंदाकिनी द्वितीय सुरेन्द्री भोई, संतुलन बना कर चलना बबीता भोई ने अपना स्थान बनाया।इस प्रकार स्मार्ट माता के रूप में सुरेंद्री भोई ,मंदाकिनी भोई को ताज एवं स्मार्ट माता का पट्टी पहनाकर सम्मानित किया गया। विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रधान पाठक दुर्वादल दीप, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरस्वती चौहान ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उत्तरा नायक, सहायिका दुवास मोती,ललीता,सुभाषिनी,बबीता, बिलासिनी,प्रतिमा विश्वकर्मा,सुरेन्द्री, उर्मिला, मंदाकिनी, जीरा बाई,अक्षय भोई समस्त माताएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।
0 Comments