Ticker

6/recent/ticker-posts

MAHASAMUND: शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में माताओं को घरेलू परिवेश में पढ़ाने के गुर सिखाए गए

 शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में माताओं को घरेलू परिवेश में पढ़ाने के गुर सिखाए गए 


पढ़ाई तिहार का किया गया आयोजन


महासमुंद ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता







अंगना म शिक्षा 3.0 पढ़ाई तिहार का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा संकुल केंद्र लांती विकासखंड सरायपाली में किया गया। सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं माताओं के द्वारा शुभारंभ किया गया। शिक्षक दुर्वादल दीप ने अंगना म शिक्षा का शाब्दिक अर्थ बताते हुए। आवश्यकता, महत्व, उद्देश्य ,नियोजन व लाभ को बताते हुए।बच्चों के सर्वांगीण विकास में माताओं की भूमिका को काउंटर 1 से 9 तक के कौशलों को गतिविधि के साथ डेमो कराते हुए बताया गया। सबसे पहले अंगना म शिक्षा मेला सपोर्ट कार्ड भरने के तरीके बताए गए। संतुलन बना कर चलना, कूदना ,पेपर फोल्डिंग ,मिलान, रंग पहचान, वर्गीकरण, क्रम से लगाना ,चित्र वाचन, आकार पहचान ,गिनना ,अंक पहचान, जमा- घटा ,बच्चों का कोना, रंग भरे, लिखें, भाव पहचाने आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया ।माताओं के मनोरंजन के लिए रिंग फेंको प्रतियोगिता में प्रथम सुरेंद्री भोई द्वितीय उर्मिला ,फुग्गा फूलाओ प्रतियोगिता में प्रथम बबीता भोई द्वितीय सुरेन्द्री भोई, बिस्किट खाओ प्रतियोगिता में प्रथम मंदाकिनी द्वितीय सुरेन्द्री भोई, संतुलन बना कर चलना बबीता भोई ने अपना स्थान बनाया।इस प्रकार स्मार्ट माता के रूप में सुरेंद्री भोई ,मंदाकिनी भोई को ताज एवं स्मार्ट माता का पट्टी पहनाकर सम्मानित किया गया। विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रधान पाठक दुर्वादल दीप, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरस्वती चौहान ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उत्तरा नायक, सहायिका दुवास मोती,ललीता,सुभाषिनी,बबीता, बिलासिनी,प्रतिमा विश्वकर्मा,सुरेन्द्री, उर्मिला, मंदाकिनी, जीरा बाई,अक्षय भोई समस्त माताएं एवं बच्चे उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे