Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajnandgaon: श्री राधा कृष्णा लोक कला नाचा पार्टी के स्थापना दिवस पर नाचा उत्सव एवं कलाकारों का सम्मान किया गया*

 *श्री राधा कृष्णा लोक कला नाचा पार्टी के स्थापना दिवस पर नाचा उत्सव एवं कलाकारों का सम्मान किया गया**


*ज़िला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया**




राजनंदगांव/छुरिया।  ग्राम दुर्रे बंजारी श्री राधा कृष्णा लोककला नाचा पार्टी द्वितीय वर्ष स्थापना दिवस नाचा उत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया था। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव थी। इस अवसर पर श्रीमती किरण वैष्णव अध्यक्ष जनपद पंचायत छुरिया, वरिष्ठ भाजपा नेता एम.डी. ठाकुर उपाध्यक्ष प्रदेश अनुसूचित जाति आदिवासी मोर्चा, घासी राम साहू महामंत्री जिला भाजपा किसान मोर्चा राजनांदगांव, भेसबाई साहू उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, जानकी खेमचंद साहू जनपद सदस्य, हेमिन विष्णु साहू जनपद सदस्य, मनभावन उईके,पी ओ सर मनरेगा, कुमुद किशोर शुक्ला, राजकुमार मिश्रा, बरातू राम मंडावी,अशोक मालेकर,पप्पू कुरैशी, मुरारी प्रसाद,सुरेश साहू, लखनलाल सिन्हा,मोहन लाल साहू, चैन सिंह यादव, पुरुषोत्तम नेताम, गौतर् राम ,फगवा राम सिन्हा, हरभजन सैन के आतिथ्य में किया गया।

मुख्य अतिथि श्रीमती गीता घासी साहू ने मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात आयोजक समिति एवं ग्रामीणों ने अतिथियों को बैच, तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया।

*कॉमेडी किंग पप्पू चंद्राकर एवं घेवर यादव का हास्य धमाका**

झेझरी महल असकट के दवई (पप्पू चंद्राकर ,घेवर यादव) गंगा मानस मंडली टेकापार जिला बालोद, गोपाल बलराम छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी ग्राम निवानी जिला बालोद की शानदार प्रस्तुति हुई।

*कलाकारों को सम्मानित किया गया**

श्री राधा कृष्णा लोककला नाचा पार्टी का द्वितीय वर्ष स्थापना दिवस नाचा उत्सव एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें डोमार दास साहू पद्मश्री से सम्मानित नाचा लाटाबोड (बालोद), गोपाल साहू छत्तीसगढ़ नाच पार्टी निवानी ,जिला बालोद, लखन लाल साहू छत्तीसगढ़ नाच पार्टी मिसपिरी, सोहनलाल चंद्रवंशी छत्तीसगढ़ नाच पार्टी हज्जुटोला, घनश्याम चंद्रवंशी छत्तीसगढ़ नाच पार्टी मिसपिर्री, हरी प्रसाद सिन्हा ग्राम दुर्रेबंजारी चैतराम दीवान रेवा बागबाहरा, महासमुंद, लिलेश्वर साहू परसदा को  सम्मानित किया गया।

इस दौरान आयोजक समिति के अध्यक्ष आश कुमार सिन्हा, नीलकंड मंडावी सचिव ,उत्तम कुमार साहू ,तीजऊ राम सिन्हा, सुनील कुमार साहू ,नवल चंद्रवंशी, लुकेश शर्मा ,पलटू चंद्रवंशी, अरविंद साहू, रूपेश साहू ,मनेंद्र गंधर्व ,लिमेश कुमार निषाद, कुलदीप विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, सुरेश मंडावी, गिरवर साहू सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह जानकारी रूपेंद्र साहू ने दी।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे