Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: डोंगरगांव अड़ाम आसरा सगिनकछार में अवैध रेत परिवहन करते जनप्रिनिधि सरकारी कर्मचारि भी शामिल

 डोंगरगांव अड़ाम आसरा सगिनकछार में अवैध रेत परिवहन करते जनप्रिनिधि सरकारी कर्मचारि भी शामिल


सरकारी माल।लूटना हो सरकारी आदमी न हो ये हो नहीं सकता।






भोगराम चन्द्रवँशी अड़ाम निवासीआसरा हॉस्पिटल आयुर्वेदिक में शासकीय वेतन ले रहे हैं ।रेत अवैध खनन में लिप्त हैं।इनको पता है सरकार कितना कमजोर हैं कर्मचारि जो कार्यवाही करेंगे उनकी भी कमजोरी पता  इसी लिए अवैध काम मे सम्मलित हैं।


ग्राम सगिनकछार के सरपँच के द्वारा अवैध रेत खनन कर रेत परिवहन किया जा रहा हैं।


पंचयात के काम में डालने के बहाना कर रेत बेच कर खुद की स्वार्थ के काम कर रहें हैं।


मेरा सवाल हैं सरपँच से खुद रेत पंचायत के काम से डाल रहे हैं तो रेत का खुद। का बिल भी लगाएंगे ।

मिली सूत्रों के अनुसार गांव के प्रमुख अड़ाम के द्वारा रेत परिवहन करने वालो से ये लोग पैसा लेने से नहीं चुकें।मतलब सभी मिल के खाना हैं।

जब मीडिया वाले इस संबंध में जानकारी रॉयल्टी के बारे में पूछे बोले गाँव वालों प्रमुख का परमिशन हैं।

अड़ाम आसरा में रेत के नाम से लूट मची हैं।रात रात भर गाड़ी दौड़ रही हैं दिन में चोरी का काम नहीं करते सुबह 4 बजे या रात में रेत चोरी कर रहें हैं।


शासन प्रशासन को इससे कोई मतलब नहीं क्योंकि चोरी करने वाले इनके आदमी हैं।विधायक दलेश्वर साहू के आदमी हैं।तभी इतना छूट मिला हैं।

ऐसे लोगो पर कार्यवाही नहीं हो रहा  एस डी एम  तहसीलदार माइनिंग अधिकारियों की कमजोरी को दर्शाता हैं।

इसी सब वजह से छत्तीसगढ़ लुटे जा रहें है।

मीडिया के लोगों को देख सभी गाड़ी वाले भाग गए ।


छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से 

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments