Ticker

6/recent/ticker-posts

Kabirdham: कलेक्टर ने सुदूर वनांचल के सबसे बड़े ग्राम चिल्फी में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए स्वीकृत जल जीवन मिशन के कार्यो की प्रगति की जानकारी ली

 जिला कबीरधाम (छ.ग.)                        दिनांक- -29-05-2023                   रिपोर्टिंग-ब्यूरो चीफ कवर्धा-पी.डी. -----------------------------------------कलेक्टर ने सुदूर वनांचल के सबसे बड़े ग्राम चिल्फी में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए स्वीकृत जल जीवन मिशन के कार्यो की प्रगति की जानकारी ली  


कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यो को निर्धारित समय अवधि एवं अनुबंध के आधार पर प्रगति नहीं लाने पर संबंधित विभागीय अधिकारी एवं एजेंसी के विरूद्ध कार्यवाही करने के दिए निर्देश








विभाग ने अनुबंद्ध के आधार पर कार्य नहीं करने और अतिरिक्त समय की मांग करने पर 113 दिन का अर्थदंड लगाया


कवर्धा, 29 मई 2023 कलेक्टर  जनमेजय महोबे ने बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल के सबसे बड़े ग्राम चिल्फी में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए स्वीकृत जल जीवन मिशन के कार्यो की प्रगति की जानकारी ली उन्होंने चिल्फी में स्वीकृत कार्य पाईपलाइन विस्तार, उच्च स्तरीय जलागार (टंकी) निर्माण के कार्यो में प्रगति लाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यो को निर्धारित समय अवधि एवं अनुबंध के आधार पर प्रगति नहीं लाने पर संबंधित एजेंसी के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए उन्होंने अब तक विभाग द्वारा एजेंसी के विरूद्ध की गई कार्यवाही की पूरी जानकारी भी ली

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता जीपी गौड़ ने बताया कि जल जीवन मिशन के प्रगतिरत्, अपूर्ण कार्य एवं पूर्ण हुए कार्यो की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है, उन्हांने बताया कि चिल्फी में स्वीकृत कार्यो को ठेकेदार द्वारा वर्तमान में कार्य पूर्ण किए जाने के लिए अतिरिक्त समय में वृद्धि की मांग की गई है जिसमें ठेकेदार को 113 दिन का अर्थदंड लगाते हुए स्वीकृति के लिए मिशन संचालक जल-जीवन मिशन को प्रेषित किया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा संबंधित एजेंसी को उनके द्वारा अनुबंधित कार्यो का एफएचटीसी 200 नग कार्य का पिछले वित्तीय वर्ष 27 अक्टूबर 2022 को 19 लाख 67 हजार 423 रूपए का भुगतान किया गया है। इस अवधि के बाद संबंधित फर्म को कोई भी देयक का भुगतान नहीं किया गया है। जल जीवन मिशन के कार्यो में प्रगति लाने के लिए विभाग के निर्देश पर खंड कार्यालय सहायक अभियंता बोड़ला के द्वारा चार अलग-अलग नोटिस भी जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि योजना मे कराए गए कार्य का ही भुगतान किया गया है। पाईपलाईन और उच्च स्तरीय जलागार के निर्माण के लिए ठेकेदार द्वारा अतिरिक्त समय वृद्धि की मांग की गई जिसकी स्वीकृति के लिए राज्य कार्यालय को प्रेषित किया गया है। कार्यो में विलंब के लिए ठेकेदार को अर्थदंड की राशि पारित की जाएगी

उल्लेखनीय है कि जिले में जल जीवन मिशन अन्तर्गत हर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य है, जिसके तहत जिले में प्रदान किए जा रहे हर घर घरेलू नल कनेक्शन के तहत विकासखंड बोडला के ग्राम चिल्फी रेट्रोफिटिंग नल जल योजना प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुआ था। उक्त योजना की निविदा प्रक्रिया पूर्ण के बाद मेसर्स संजय अग्रवाल, रायपुर को कार्योदेश किया गया था, कार्य की समयावधि 9 माह निर्धारित है। ग्राम चिल्फी रेट्रोफिटिंग योजना अंतर्गत एफ.एच.टी.सी., पाईप लाईन, उच्चस्तरीय जलागार निर्माण कार्य प्रावधानित है। यहां पूर्व से पाईप लाइन स्थापित है, जिसमे घरेलू नल कनेक्शन के लिए प्लेटफ़ार्म बनाया गया हैं। सहायक अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड बोडला द्वारा प्लेटफ़ार्म निर्माण कार्य का माप कर प्रथम चलित देयक प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत देयक अनुसार ठेकेदार द्वारा अनुबंधित कार्य का प्लेटफ़ार्म 200 नग कार्य कर राशि 19 लाख 67 हजार 423 रूपए का 27 अक्टूबर 2022 को भुगतान किया गया है। इस अवधि के बाद कोई भी देयक भुगतान नही किया गया है। इसके पश्चात् ठेकेदार द्वारा कार्य में प्रगति ना लाने पर  कार्यालय से लगातार प्रगति एवं जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के लिए  कार्यालय द्वारा ठेकेदार को पत्र लिख कर सहायक अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी उपखंड बोडला को पृष्ठांकित करते हुए निर्देशित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments