Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: डोंगरगांव विधानसभा थाना डोंगरगढ़ ग्राम जामरी काँग्रेस नेत्री छुरिया के राजकुमारी सिन्हा दम पर उनके रिश्तेदार कर रहे हैं रेत ईटा भट्टा का काम

 डोंगरगांव विधानसभा थाना डोंगरगढ़ ग्राम जामरी काँग्रेस नेत्री छुरिया के राजकुमारी सिन्हा  दम पर उनके रिश्तेदार कर रहे हैं रेत ईटा भट्टा का काम





शासन को लगा रहे हैं लाखों का चूना टिकेंन्द्र सिन्हा राजेंद्र सिन्हा निवासी जामरी द्वारा प्रति व्यक्ति द्वारा पांच से दस लाख तक ईटा निर्माण इनके द्वारा कराया जाता हैं।

ग्राम लामानिन भाटा में टिकेंन्द्र सिन्हा द्वारा इमली कहुआ लकड़ी कटवा कर परिवहन के लिए गाड़ी में लोड करवा रहे थें।

आखिरकार कब तक शासन को इसी तरह लाखो का चूना लगाते रहेंगे।और कब तक कांग्रेस नेत्री छुरिया राजकुमारी सिन्हा अपने रिश्तेदार को बचाते रहेगें देखने वाली बात हैं।

आये दिन इन देकेदार के द्वारा पेड़ काटे जा रहे है।इन पर कोई कार्यवाही नही किया जा रहा है ।देकेदारों के हौसले और बुलन्द होते जा रहे है।

डोंगरगांव डोंगरगढ़ में जिस प्रकार से खनिज संपदा की चोरी की जा रही।विधायक कर्मचारियों द्वारा कोई ठोस कदम उठाए जाते अगर इन जवाब देहि व्यक्तियो द्वारा कुछ हल निकलता  निश्चित ही इन देकेदारो रेत मुरुम खनन करने वालो पर कार्यवाही जरूर होता लेकिन ऐसा नहीं हैं सभी मिलीभगत कर लूट रहे हैं।

यह मिलीभगत कर लूटने का काम कब तक चलेगा ये देखने वाली बात होंगी।आखिर कब तक चुप बैठी रहेगीं शासन प्रशासन देखने वाली बात हैं।

बहुत से जगह में रेत माफियो के द्वारा बहुत ही ज्यादा खोदाई किया जा रहा हैं।


मुरमुनंदा मेढा के पास मेरेगाँव के ईटा बनाने वाले तेजराम भट्टा के पास माटेकट्टा निवासी सिन्हा के द्वारा नीचे लगभग 10 से15 फिट खोदाई कर रेत निकाला जा रहा हैं ।जन हानि होने की संभावना हैंलेकिन रेत निकाल रहे हैं।


अब आगे अवैध खनन को रोकने के लिए कोई ठोस कारवाही किया जायेगा गाड़ी राजसात करते हैं तो निश्चत ही कुछ सुधार देखने को मिलेगा ।नही तो रेत माफियाओं के हौसले और बुलंद होते रहेगें।


छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments