मक्का मदीना शरीफ हज उमराह के लिए चार लोग कोरबा जिला हुए रवाना*
कोरबा पाली छत्तीसगढ़ शशि मोहन कोशला
*कोरबा पाली* मुस्लिम समुदाय के लोगों में मक्का मदीना शरीफ हज उमराह का एक बेहतरीन मुकाम है जिसे हर मुसलमान की दिली तमन्ना है कि हज उमराह में जाने का मौका मिले इसी कड़ी में कोरबा जिला के पाली ब्लाक से ग्राम नुनेरा से नसीमा बानो ग्राम मुरली से शबनम बानो ग्राम नोनबिर्रा से रोशन अली एवं कोरबा से मोमिन बानो गुरुवार को बिलासपुर से बांबे एयरपोर्ट पहुंचे फिर रविवार को सऊदी अरब के मक्का मदीना शरीफ उमराह के लिए रवाना हुए । मुस्लिम समुदाय के लिए मक्का मदीना जन्नत का दरवाज़ा माना जाता है और हर मुसलमान की ज़िंदगी में कम से कम एक बार मक्का जाने की हसरत रहती है। मुसलमान जो पांच बातें अनिवार्य हैं उसमें हज भी शामिल है जिसके लिए मक्का मदीना जाना होता है। हर साल लाखों की संख्या में मुस्लिम समुदाय मक्का मदीना हज या उमरा करने आते हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कि मक्का-मदीना के अंदर क्या है।मक्का की बुनियाद आज से लगभग 1400 साल पहले पैग़ंबर मोहम्मद ने रखी थी। बाहर से देखने में ये चौकोर भवन की तरह लगता है और उस पर काला लिहाफ़ चढ़ा रहता है।मक्का के चारों तरफ़ मस्जिदें बनी हुई हैं जहां हज या उमरा के लिए आने वाले मुस्लिम समुदाय नमाज़ पढ़ते हैं।
0 Comments