Ticker

6/recent/ticker-posts

Dongargarh: डोंगरगढ़ बेलगाँव सरपंच के विकास कार्यो की पोल खोलते हुए बारिश

 डोंगरगढ़ बेलगाँव सरपंच के विकास कार्यो की पोल खोलते हुए बारिश

आये दिन विकास के नाम मे जो सरपंच छबिल साहू काम करवाता  हैं ।खुद की विकास ज्यादा करते हैं।

सीतला मंदिर के पास सीसी रोड निर्माण हो नाली निर्माण साफ सफाई के नाम से लाखों रुपये खर्च किए हैं किंतु कोई फायदा नही आम जनता बहुत परेशान हैं।बहुत से समस्या सामने आ रहीं किसी के घर में पानी का निकासी नही होना बस्ती लेवल से ऊपर नालियों का निर्माण काम करवाना






 सरपंच  छबिल साहू इतना शातिर हैं कई दिनों तक अपने चेले ठेकेदार को काम देते थे अब काम सतनाम मोहल्ला में काम करवाना हैं तो देवा लहरें को काम दिया गया ।वही मोहल्ले के लड़के को

छबिल साहू सरपंच खुद की कमाई से मतलब हैं ।खुद का विकास जरूर करेगें गांव का विकास भगवान भरोसे हैं।

ग्राम सभा मे जवाब देने के लिए अपने पिये रखा हुआ हैं ।आम जनता सरपंच से सवाल करते हैं तो उनके पिये द्वारा जवाब दिया जाता हैं।

बेलगाँव के आम जनता सरपंच के काम से बहुत परेशान हैं।

अवैध काम अवैध खनन रात में इनकी गाड़ी ज्यादा चलती हैं।बेलगाँव में कहीं भी मटेरियल रखना ऐसे बहुत से कारण हैं।खुद के घर को बचना दूसरे के घर को तोड़वाने का काम जनता के हिट के लिए नाली निर्माण नहीं होने देना।

खुद सरपंच छबिल साहू की जन हिट में इतनी गन्दी सोच रखते हैं वो जन हिट कहाँ अपने हित ज्यादा करेंगे।

छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से

अनिल सिन्हा रिपोर्टर

Post a Comment

0 Comments