मैनपुर जनपद के सचिवों के द्वारा करोड़ों राशि गबन की जांच की मांग को लेकर धरना l
संवाददाता - ईश्वर सिंह यादव l
जनपद पंचायत मैनपुर के सचिवो के द्वारा करोडो राशि गबन की जांच की मांग को लेकर राष्ट्रीय बज्रण दल के द्वारा मैनपुर में धरना का आयोजन किया गया | राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष यीशु शर्मा के नेतृत्व में भारी संख्या में बजरंगी धरना में मौजूद रहे और अधिकारियों के द्वारा जल्द ही जांच कार्यवाही किये जाने का आश्वाशन दिए जाने के बाद धरना समाप्त किया गया | जिला अध्यक्ष यीशु शर्मा ने बताया की गरियाबंद जिले का मैनपुर विकासखंड सचिवो के द्वारा आदिवासी सरपंचो का शोषण किया जाता है, सरपंचो का शोषण कर ग्राम पंचायत सचिव अपना विकास कर रहे है | आदिवासी सरपंचो का इस कदर शोषण किया जा रहा है की मैनपुर विकासखंड के आदिवासी सरपंच बदहाल जिंदगी जी रहे है और सचिव लखपति बन 20 लाख की गाडीयों में घूम रहे है | मैनपुर विकासखंड के अधिकाँश आदिवासी सरपंच जादा पढ़े लिखे नही है सरपंच के कम पढ़े लिखे होने का फ़ायदा ग्राम पंचायत के सचिव उठा रहे है |
सरपंचो की जानकारी के बिना सचिवो के द्वारा जनपद पंचायत मैनपुर के अधिकारियोंसे सेटिंग कर ग्राम पंचायत से लाखो रूपये का आहरण कर लिया है और सरपंच को लाखो रूपये को काम में लगाया गया है बता दिया जाता है और पंचायत की राशि को सचिव के द्वारा गबन कर लिया जाता है | सचिवो के द्वारा पंचायत की राशि गबन किये जाने की शिकायत किये जाने पर जनपद पंचायत मैनपुर के अधिकारियों के द्वारा सचिवो की जांच नहीं किया जाता है इस प्रकार जनपद पंचायत मैनपुर के अधिकारियों के संरक्षण में आदिवासी सरपंचो का सचिव शोषण कर रहे है | सचिवो के द्वारा पंचायत की राशि से गाडी , दुमंजिला मकान , खेत , जमीन बनाया गया है |
राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष यीशु शर्मा , राष्ट्रीय बजरंग दल विधानसभा महासचिव अजय बघेल , राष्ट्रीय बजरंग दल विधानसभा अध्यक्ष सौरभ सिन्हा , राष्ट्रीय बजरंग दल विधानसभा सचिव कुलेश्वर श्रीवास , राष्ट्रीय बजरंग दल विधानसभा उपाध्यक्ष नंदकुमार साहू , राष्ट्रीय बजरंग दल ब्लॉक अध्यक्ष विकास ठाकुर राष्ट्रीय बजरंग दल अमलीपदर ब्लॉक अध्यक्ष उत्तम , बॉबी विस्वकर्मा वीरेंद्र निषाद मानिस पारीक केशव कश्यप दीपक साहू थानेन्द्र सोनवानी आकाश यादव प्रधान, अकास मिश्रा रिंकू सोनवानी दुर्गेश यादव और सैकड़ों राष्ट्रीय बजरंग दल के सदस्य उपस्थित थे |
0 Comments