Ticker

6/recent/ticker-posts

Bemetara: लोधी क्षत्रिय लक्ष्य प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम 2023 समुदायिक भवन साजा में संपन्न हुआ*

 *लोधी क्षत्रिय लक्ष्य प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम 2023 समुदायिक भवन साजा में संपन्न हुआ*



टुमेश जायसवाल बेमेतरा :-लोधी क्षत्रिय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम लक्ष्य जिला इकाई बेमेतरा के तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमें समाज के सभी वर्ग के लोग जुड़े थे प्रतिभा सम्मान समारोह में दसवीं ,बारहवीं, नीट, खेलकूद एवं अन्य क्षेत्र के लोधी प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया

कार्यक्रम प्रातः 11:00 वक्ताओं के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं रानी अवंती बाई लोधी एवं ब्रह्मानंद जी के  फोटो पर माल्यार्पण के साथ शुरुआत हुआ

फिर हमारे समाज के वक्ता गण एवं लक्ष्य पदाधिकारी और पालक गणों का लक्ष्य जिला इकाई बेमेतरा द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया इसके पश्चात बच्चों का सांस्कृतिक गतिविधि हुआ फिर कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत भाषण लक्ष्य जिला इकाई बेमेतरा के अध्यक्ष डोगेंद्र वर्मा द्वारा किया गया डोगेंद्र वर्मा ने कहा कि लक्ष्य का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को शैक्षणिक विकास हो और समाज के कोई भी बच्चे शिक्षा से वंचित ना रहे साथ ही प्रतिवर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय की तैयारी लक्ष्य टीम बेमेतरा द्वारा किए जाने का बात कहेगी और सभी अतिथियों का सम्मान एवं धन्यवाद ज्ञापित किया उसके पश्चात वक्ताओं में सर्वप्रथम चैन दास जंघेल ने लक्ष्य की गतिविधि के बारे में बताया कहा कि लोधी समाज के बच्चों को प्रतिवर्ष शैक्षणिक भ्रमण एवं समर कैंप के माध्यम से शिक्षा से जोड़े रखने का बात कही उसके पश्चात सौरव जंघेल जिसको राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर मशरूम की खेती करने के लिए सम्मानित किया जा चुका है उसने बच्चे को कहा कि पढ़ लिख कर भी हम एक अच्छा खेती कर सकते हैं ताकि हमारा समाज के कोई भी बच्चे नौकरी के अलावा अपना विकास अन्य क्षेत्र में भी कर सकते हैं तत्पश्चात अगली वक्ता के रूप में डॉ आशीष पटेल ने बच्चों को डॉक्टर बनने के लिए बच्चों को कैसे तैयारी करना है इसके बारे में कैरियर गाइडेंस दीया फिर अगली वक्ता राहुल वर्मा लेफ्टिनेंट इंडियन आर्मी के द्वारा बच्चों को बहुत ही बढ़िया ढंग से पढ़ाई के बारे में और नीट इंजीनियरिंग बच्चे कैसे तैयारी करना है कौन से विषय कैसे पढ़ना है इसके बारे में बहुत ही सारगर्भित बातें कहीं फिर अगली वक्ता डॉ अवधेश पटेल डायरेक्टर समाधान कॉलेज द्वारा बच्चों को मेमोरी पॉइंट एवं माइंड पावर के बारे में बहुत ही रोचक ढंग से और प्रत्यक्ष रूप से करके बताया कि हम अपने मेमोरी पॉइंट एवं पावर मांइड को कैसे बढ़ा सकते हैं और उसको जीवन में उपयोग कैसे ला सकते हैं तत्पश्चात बच्चों का लंच हुआ जिसमें सभी बच्चे भोजन ग्रहण की उसके बाद आशीर्वचन के लिए लक्ष्य छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष एफआर वर्मा सर ने अपनी सारगर्भित बातों से बच्चों को आशीर्वचन दिया और कार्यक्रम की सराहनीय किया और लक्ष्य टीम बेमेतरा को बधाई दिया अंत में समाज के वरिष्ठ ओम दाऊ द्वारा बहुत ही सरल शब्दों में बच्चे पालक और लक्ष्य जिले के बेमेतरा को अपना आशीर्वचन प्रदान किया और बच्चों के लिए ऐसे कार्यक्रम करने के लिए प्रेरणा दिया और भविष्य में बच्चों की शैक्षणिक विकास के लिए कार्य करने के लिए सहयोग देने की बात कही गई कार्यक्रम का मंच संचालन श्री वेदराम

वर्मा के द्वारा बहुत ही बढ़िया ढंग से किया गया अंत में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त के लिए कमलेश वर्मा लक्ष्य उपाध्यक्ष ने सबको कार्यक्रम में आने के लिए और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्य जिला इकाई बेमेतरा की टीम ने 1 महीने तक लगातार बच्चों को इस कार्यक्रम में जुड़ने एवं कार्यक्रम में आने के लिए प्रेरित किया जिसमें मुख्य रुप से डोगेंद्र वर्मा अध्यक्ष, भीषण वर्मा संयोजक वेद राम वर्मा संरक्षक कमलेश वर्मा उपाध्यक्ष, रामअवतार वर्मा, उपाध्यक्ष मुकेश वर्मा, कोषाध्यक्ष लोमन वर्मा, महासचिव, नरेश बघेल मीडिया प्रभारी, कुंभ लाल वर्मा प्रचार सचिव, वीरेंद्र वर्मा प्रवक्ता, वीरू पटेल ,चुरावन  बघेल, भागवत जंघेल, सुरेंद्र पटेल, टीकम चंद वर्मा, रोहित राजपूत, लकेश्वर जंघेल, प्रदीप, गिरजा पटेल, सनत पटेल, कलेश्वर वर्मा, राजेश जंघेल गिरधारी वर्मा, श्रीमती सावित्री जंघेल लक्ष्य उपाध्यक्ष, फत्ते लाल चंदेल, केके सिगौर  आदि और समाज के सभी पालक गण के सहयोग से कार्यक्रम बहुत ही सफल आयोजन हुआ,

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे