Ticker

6/recent/ticker-posts

Kawardha: गोधन न्याय योजना में गोबर खरादी नहीं करने वाले सचिवो के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही*

 कवर्धा -(छ.ग.)    दिनांक -22-06-2023     रिपोर्टिंग - पी.डी.ब्यूरो चीफ कवर्धा                ______________________________*गोधन न्याय योजना में गोबर खरादी नहीं करने वाले सचिवो के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही*


*शासन के महत्वपूर्ण योजना में लापरवाही बरतने पर सीईओ जिला पंचायत ने दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश*





कवर्धा- 22 जून 2023 जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी  गोधन न्याय योजना की बैठक लेकर गहन समीक्षा की उन्होंने गोठान में गोबर खरीदी, वर्मी कंपोस्ट निर्माण और विक्रय के संबंध में जानकारी ली सीईओ  अग्रवाल ने गोबर नहीं खरीदने वाले गोठानो पर कड़ी नाराजगी जाहिर किए

बैठक में सीईओ  अग्रवाल ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को कहा की ग्राम पंचायतों के गौठानो में शासन के दिशा निर्देश अनुसार गोबर खरीदी नहीं करने वाले ग्राम पंचायत सचिवो एवं संबंधित समूहों के विरोध कड़ी कार्रवाई की जाएगी उन्होंने सभी सीईओ जनपद पंचायत एवं योजना से जुड़े कर्मचारियों की समीक्षा करते हुए कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि ऐसे ग्राम पंचायत जहां पर गोबर खरीदी नहीं की जा रही है या फिर मानक मात्रा से कम खरीदा जा रहा है, उन ग्राम पंचायतों में योजना का लाभ हितग्राहियों को नही मिलने पर संबंधित दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी ज्ञात हो कि आज जिला पंचायत के सभाकक्ष भवन में गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए सीईओ जिला पंचायत ने सचिवों पर कार्रवाई की बात की है, विशेष रूप से जनपद पंचायत स.लोहारा के ग्राम पंचायत खोलवा,बिसाटोला, सूरजपुर , मजगांव जनपद पंचायत बोड़ला के ग्राम पंचायत शीतल पानी, लरबक्की जनपद पंचायत पंडरिया के ग्राम पंचायत पेंड्रीकला जैसे और भी गौठानो में गोबर खरीदी में प्रगति नहीं लाया जा रहा है जिस पर कार्रवाई की बात की गई।

Post a Comment

0 Comments