डोंगरगढ़ धर्म नगरी में और आस पास की गॉव में शराब बेच रहे कोचियों से पुलिस की भूमिका मिलीभगत प्रतीत हो रहा हैं।
धर्म नगरी में इन दिनों शराब कोचियों के द्वारा खुलकर शराब परोसा जा रहा हैं।जिसमें पुलिस की भूमिका कोचियों से मिलीभगत जैसी प्रतीत होता हैं।पुलिस को सूचना देने से डर रहे हैं आम लोग क्योंकि सूचना देने पर पुलिस के द्वारा उनकी नाम ओपन न कर दे ।क्योकि शराब कोचिये लोग जेल से छूट कर बाहर आकर कहीं सूचना देने वाले ऊपर कुछ अनहोनी न हो जाए ।इस वजह से पुलिस को सूचना देने से आम जनता में डर बना हुआ हैं।और शराब कोचियों भी खुलेआम शराब बेच रहे हैं।
बहुत ही गभीर विषय की बात हैं।मिली सूत्रों के जानकारी के अनुसार किसी भी आम जनता के द्वारा पुलिस को सूचना देने पर पुलिस कोचियों को फोन कर बाता देते हैं कि तुम्हारे नाम से कम्प्लेन हुआ हैं। हम पुलिस टीम आपके पास आ रहे हैं ।शराब आप हटा दीजिये यहां बहुत ही निदंनीय हैं।लोगो मे पुलिस के प्रति विश्वास नहीं देखने को मिल रहा हैं।और यहाँ बहुत ही गंभीर विषय की बात हैं।आज डोंगरगढ़ धर्म नगरी और आस पास के गांव के गलियों जगह जगह दारू बेच रहे है। ऐसे बहुत से कोचिया पैदा हो चुके हैं इन लोगो को कानून का कोई डर नहीं है तभी खुलकर शराब बेच रहे हैं।पुलिस की भूमिका कोचियों से मिलीभगत वाली लग रही हैं।
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments