Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: दुर्गूकोंदल वनपरिक्षेत्र अंतर्गत पेड़ावारी समिति में तेंदुपता पारिश्रमिक भुगतान पूर्ण*

 *दुर्गूकोंदल वनपरिक्षेत्र अंतर्गत पेड़ावारी  समिति में तेंदुपता पारिश्रमिक भुगतान पूर्ण*

छतीसगढ़ विजन टीवी

 दुर्गूकोंदल_कमल सिन्हा


दुर्गूकोंदल 2 जुलाई तेंदुपता के नगद भुगतान करने हेतु भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के  विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी से तेंदुपता संग्राहकों ने नगद भुगतान करने की मांग विधायक से की गई थी जिससे लेकर क्षेत्र के विधायक ने प्रदेश के  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर तेंदुपता की राशि नगद भुगतान करने की मांग की थी जिसको प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नगद भुगतान की आदेश जारी कर दी गई जिससे की लोगो को तेंदुपता का नगद भुगतान समिति प्रबंधक एवं वन विभाग के  अधिकारियों के द्वारा नगद भुगतान फड़ केंद्रों में किया जा रहा है, पेड़ावारी समिति अंतर्गत 14 फड़ो में कुल तेंदुपता संग्रहण मात्रा 1828.080 मानक  बोरा का संग्राहकों को 73,12320 रुपये का नगद भुगतान किया गया, उपरोक्त भुगतान में पेड़ावारी  समिति के अध्यक्ष श्री  बीरेंद्र देहारी  उपाध्यक्ष जयंत्री कोमरा संचालक   मंडल सदस्य शिवलाल नरेटी गोकुल यादव मुरहाराम दर्रो  धर्मसिंह कोवाची एवं ग्राम प्रमुख पीलम  नरेटी  रमसू नरेटी कृष्णा दुग्गा फड़ मुंसी मंशा गावड़े बीरेंद्र ,अजीत रावटे  ,जयपाल गावड़े ,गणपत नरेटी एवं  समस्त भुगतान समिति प्रबंधक खेमराज नेवरा ,पोषक अधिकारी सतीश ठाकुर् की उपस्थिति में तेंदुपता का नगद भुगतान किया गया, तेंदुपता संग्राहकों में  खुशी देखी जा रही है क्योकि  वर्तमान बारिश के चलते बैंको में  काफी भीड़ है ऑनलाइन मोबइल नेटवर्क की समस्याओ को देखते हुए संग्राहक् काफी खुश नजर आ रहे हैं, और तेंदुपता की नगद भुगतान होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  वन मंत्री मोहम्मद अकबर एवं क्षेत्र  विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी के प्रति आभार व्यक्त किये हैँ

Post a Comment

0 Comments