शिवसेना ने पूछा देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी से प्रश्न।⁉️।
भानूप्रतापपुर ,दिनांक 7 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आगमन हो रहा है। जिसका शिवसेना पार्टी स्वागत करती है ।किंतु देश के अंदर जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी द्वारा ईडी ,सीबीआई,आईटी का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की हत्या किया जा रहा है ।आम जनता द्वारा दिए गए जनमत की हत्या की जा रही है। शिवसेना उसका कड़ा विरोध करती है। विदित हो कि भाजपा द्वारा देश में जिस प्रदेश में अंदर भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों की सरकार नहीं होती वहां पर ईडी,सीबी आई,आईटी के छापे डलवा कर उन सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है
जिसका ज्वलंत उदाहरण अभी वर्तमान में महाराष्ट्र है ।और यह प्रयास भाजपा द्वारा ईडी, सीबीआई के माध्यम से छत्तीसगढ़ में भी किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ईडी,सीबी आई,आईटी के छापे डलवा कर अन्य दलों के सांसद, विधायकों को दलबदल करवाया जा रहा है। और जब यह अन्य दल के सांसद ,विधायक भाजपा प्रवेश कर लेते हैं ।उसके बाद देश की संस्थाएं ईडी, सीबीआई, इन पर कार्यवाही बंद कर देती है ।और इन्हें क्लीनचिट दे देती है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत देश की 140 करोड़ जनता की ओर से शिवसेना प्रश्न करती है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार, छगन भुजबल, हसन मुश्रीफ पर भी कुछ दिन पूर्व ईडी का छापा पड़ा ,कार्यवाही चल रही है। 8 दिन पूर्व भोपाल की आम सभा में देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को सबसे भ्रष्ट पार्टी बताते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं को 70 हजार करोड़ रुपए के सहकारिता, सिंचाई ,माइनिंग घोटाले का आरोपी बताया था ।और शीघ्र ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं को जेल भेजने की बात कही गई थी। और आपके भोपाल से जाते ही आपकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी द्वारा आपके बताए हुए भ्रष्टाचारी पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के भ्रष्ट नेताओं से गठबंधन करते हुए उन भ्रष्टाचारियों को महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री और मंत्री बना दिया गया। देश की जनता आपसे जानना चाहती है कि देश की संस्थाएं ईडी सीबीआई गलत है
जो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं पर छापे मारकर कार्यवाही कर रहे हैं। या राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एवं उसके नेता गलत है जिस पर सीबीआई का छापा पड़ा जिन्हें आप महा भ्रष्ट बता रहे थे और जेल भेजने की बात कर रहे थे ।या आप और भारतीय जनता पार्टी गलत है जिसने आपके बताए हुए भ्रष्ट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एवं उसके नेताओं को जेल भेजने की बजाय उनके साथ गठबंधन कर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं को उपमुख्यमंत्री और मंत्री बना दिया। देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी देश की जनता आपसे जवाब चाह रही है कृपया छत्तीसगढ़ और भारत की जनता को इन प्रश्नों का जवाब देने की कृपा करेंगे। चंद्रमौली मिश्रा शिवसेना नेता
0 Comments