दुर्गूकोंदल।
तहसील दुर्गूकोंदल के पटवारी हल्का नंबर 14कोंडे के पटवारी धनराज नेताम अपनी ड्यूटी नदारद रहने किसानों के काम नहीं होने की शिकायत क्षेत्र के किसान और समाज प्रमुखों ने दुर्गूकोंदल तहसीलदार को लिखित शिकायत किया है। साथ पटवारी धनराज नेताम को कोंडे से हटाकर दूसरा पटवारी पदस्थ करने की मांग किया है। मानसू आँचला अध्यक्ष आदिवासी छात्र युवा संगठन दुर्गूकोंदल, प्रेम पुड़ो उपाध्यक्ष गोंडवाना समाज युवा प्रभाग दुर्गूकोंदल, धनसाय हुर्रा सर्कल अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज सर्कल कोंडे, पंकु उयका,नंदकुमार गुरुवर ने तहसीलदार से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि पटवारी ड्यूटी में नहीं आता है। फोन लगाने पर सही जवाब नहीं देता है। पटवारी के लगातार नदारद रहने से नामांतरण, बंटवारा, फौती, जाति निवास प्रकरणों का निपटारा समय पर नहीं हो रहा है, अंचल के किसानों का समय पटवारी को दुर्गूकोंदल, कोंडे में खोजते खोजते बीत रही है। जिससे हमारे क्षेत्र के आम नागरिक और किसान परेशान हैं। इन्होंने बताया कि दूसरे पटवारी पदस्थ करने की मांग किये हैं, इसके बाद भी तहसीलदार कार्यवाही नहीं किये दुर्गूकोंदल में धरना प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान सुनील आँचला सर्कल अध्यक्ष आदिवासी छात्र संगठन सर्कल कोंडे, देवसिंह आँचला, मेहतर मंडावी, चमन कांगे, फूलसिंह दर्रो, गजेंद्र आँचला, राम जाड़े, ओमप्रकाश जायसवाल, श्रावण सोनवानी, अमरु पोटाई,अभिषेक ठाकुर, कैलाश टोहालिया, नागेश टोहालिया, अनिल हुर्रा, मनसा वट्टी उपस्थित थे।
0 Comments