राजनादगांव धर्म नगरी डोंगरगढ़ के कीड़ा अधिकारी मुन्नालाल नंदेश्वर खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
विगत दिनों आरएसएस की रैली में शासकीय नेहरू महाविद्यालय डोंगरगढ़ के कीड़ा अधिकारी मुन्नालाल नंदेश्वर के द्वारा रैली में भाग लेना धरने एवं प्रदर्शन में खुलकर भाग लेने तथा शासकीय सिविल सेवा आचरण अधिनियम का उलंघन करने की शिकायत मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ शासन से किया गया था।
अब देखने वाली बात यह है की अनुविभागीय अधिकारी की जाँच में क्या पाए जाता हैं और सत्ता में बैठे काँग्रेस की सरकार इस पर क्या फैसला सुनाते हैं।अगर यहां बात सत्य निकला और कार्यवाही नहीं होगा तो अधिकारियों द्वारा रैलियों में खुलकर भाग लेना शुरू कर देंगे।
ऐसे मामले में जो अधिकारी दोसी पाय जाते हैं उन पर कड़ी कार्यवाही हो तभी सुधार होगा
मुन्नालाल नंदेश्वर द्वारा शासकीय पेमेंट लिया जा रहा हैं।अब उनकी सोच हैं।राजनीतिक कर मलाई खाने मतलब सभी तरफ से आवक बनना चाहते हैं।
जिस तरह से रैली में खुलकर भाग लिया वह बहुत ही निदंनीय हैं।शासकीय सिविल सेवा का उल्लंघन पाए जाने पर कार्यवाही हो
छत्तीसगढ़ विज़न टी वी से
अनिल सिन्हा रिपोर्टर
0 Comments