Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: दमकसा हाट बाजार में पंहुचा स्वीप रथ*

 *दमकसा हाट बाजार में पंहुचा स्वीप रथ*

*दुर्गुकोंदल के सुदुर ग्राम के हाट बाजार में हुआ ईव्हीएम का प्रदर्शन*


दुर्गुकोंडल 30 जुलाई 2023 कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर  डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी (रा)एवं ईआरओ विधानसभा 80 भानुप्रतापपुर प्रतीक जैन (भाप्रसे)के मार्गदर्शन में आज स्वीप कार्यक्रम के तहत आज विधानसभा 80 भानुप्रतापपुर के तहसील दुर्गुकोंदल के सुदुर ग्राम दमकसा के हाट बाजार में ईव्हीएम रथ पंहुचा और मतदाता जागरूकता अभियान चलाया । आज दमकसा में मास्टर ट्रेनर्स मनीष गौतम , सुपरवायजर टोमन ठाकुर ने बाजार के मध्य में उपस्थित लोंगों को आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी शतप्रतिशत सहभागिता के लिए प्रेरित किया । आज बाजार में ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखा और लोग बारी बारी से आकर प्रदर्शित ईव्हीएम मशीन में मत डालते देखे गये। आने वाले चुनाव के मददेनजर विधानसभा के सभी हाटबाजार प्रमुख स्थानों में मतदाता जागरूकता स्वीप रथ को भेजा जा रहा है। इसी क्रम में आज दुर्गुकोंदल के दमकसा में जागरूकता अभियान चलाया गया। वहां के ग्रामीणों को समझाया गया कि लोकतंत्र के इस सबसे बडे महापर्व में सभी लोग अपना मतदान अवश्य करें। साथ ही साथ आने वाले 2 अगस्त से प्रारंभ हो रहे विशेष पुनरीक्षण कार्य के बारे में भी विस्तार से बताया। सबसे आग्रह करते हुए कहा कि अपने अपने घर परिवार के ऐसे युवा जिनका 1 अक्टूबर 2023 को 18 साल पूरा हो रहा है उनका नाम मतदाता सूची मेे जुडवाये। साथ ही यदि परिवार में कोई शादी होकर आयी उनका नाम भी शिप्टींग के तहत जोडे जाये। गांव में कोई यदि दिव्यांग हो तो उसे बीएलओ को बताये वो मार्किंग का कार्य करेंगे। किसी की मृत्यु हो गयी या गांव से बाहर है उनका नाम भी विलोपन किया जा सकता है। इसी प्रकार नपये एपिक कार्ड या मतदाता सूची में सुधार का कार्य भी किया जावेगा। आज दमकसा में आसपास के तरहुल,डुवा, राउरवाही,आमाकडा,बरहेली ,चिहरो, ईरागंाव मतदान केंद्र के ग्रामवासी भी इस जागरूकता अभियान में सम्मिलत हुए। आज के मतदाता जागरूकता अभियान में निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर, मास्टर ट्रेनर मनीष गौतम, सुपरवायजर टोमन ठाकुर, बीएलओ घनश्याम कोटेंद्र और दिलीप ठाकुर के साथ साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments