Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: *आदिम जाति सहकारी समिति दमकसा की आमसभा संपन्न*

 *आदिम जाति सहकारी समिति दमकसा की आमसभा संपन्न*      


*सी.जी.विजन टीवी*        दुर्गुकोंद्ल  30 जुलाई 2023 आदिम जाति सहकारी समिति दमकसा का वार्षिक आमसभा सम्मेलन 29 जुलाई को दोपहर 1:00 हाई स्कूल मैदान दमकसा में लैंप्स अध्यक्ष तोरण दुग्गा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी बैठक में 2021-22 अंकेक्षण टीम का अवलोकन तथा पारित कराए गया 2022.23  के वार्षिक पत्र का अवलोकन एवं पारित किया गया 2023 .24 का बजट प्रस्तुत कर अनुमोदित किया गया इसके अलावा किसानों को केसीसी लोन के माध्यम से पूर्व में खाद यूरिया पोटाश नहीं दिया गया था उसे पुनः केसीसी के माध्यम से किसानों को दी जाएगी इसके अलावा वर्तमान में  केसीसी के अंतर्गत 8 करोड़ रुपए का खाद बीज दवाई एवं नगद राशि का लोन पास किया गया है आदिम जाति सहकारी समिति दमकशा के अंतर्गत 32 गांव के कृषक एवं एवं लगभग 2200 पंजीकृत किसान लैंप्स दमकसा में आते हैं जिसके अंतर्गत कृषक प्रतिनिधि के रूप में बैठक में उपस्थित थे आदिम जाति सहकारी समिति दमकसा के लेप्स अध्यक्ष तोरण दुग्गा अपने संबोधन में कहा सहकारी समिति किसानों के हित में काम कर रही है क्षेत्र के सभी किसानों को अल्पकालीन  केसीसी के माध्यम से खाद बीज दवाई नगद राशि प्रदान की जा रही है। जिस किसानों को लोन नहीं मिला है उसे भी दी जाएगी इसके अलावा किसानों के सुविधा के लिए धान खरीदी एवं अन्य व्यवस्था की गई साथ ही किसानों की सुविधा के लिए आदिम जाति सहकारी समिति में किसी प्रकार से कोई परेशानी नहीं होगी आम सभा में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शोपसिह आचला सरपंच कृष्णा कुमार दुग्गा रूपसिंह कोमरे संतोष दुग्गा मुरहाराम पटेल पुनाराम दुग्गा लेम्स प्रबंधक जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं क्षेत्र के किसान ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments