Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: *छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ जिला कांकेर ने अपने कला एवं संस्कृति को बचाने की शपथ *

 *छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ जिला कांकेर ने अपने कला एवं संस्कृति को बचाने की शपथ *



दुर्गुकोंडल 3 जुलाई 2023 | छत्तीसगढ़ प्रदेश लोक कलाकार कल्याण संघ जिला उत्तर बस्तर कांकेर का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन खपरापारा भीरावही के निषाद भवन में किया गया | जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मान. शिशुपाल शोरी जी संसदीय सचिव छ. ग. शासन ने की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष माननीय गुरुदास मानिकपुरी जी  ने किया अतिथि के रूप में जिलापंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव जी, जिलापंचायत उपाध्यक्ष हेमनारायण गजबल्ला जी, नरोत्तम पड़ोटी जी कृषि सभापति कांकेर,  प्रान्त उपाध्यक्ष तुलसी मानस संघठन हृदय शोरी जी,  प्रदेश महामंत्री सुश्री निशा चौबे जी, प्रदेश संघठन मंत्री गजेंद्र गाँगुली जी, डॉ पी. डी. लाहौर जी, सुखदेव विश्वकर्मा जी, सुदर्शन चंद्रवंशी जी, संगीता कोमरा सरपंच ग्राम पंचायत भीरावही उपस्थित थे| जिसमें सभी अतिथियों का स्वगात कोयलीबेडा ब्लॉक के मांदरी दल के कलाकारों द्वारा भव्य स्वगात किया गया सर्वप्रथम माँ  सरस्वती के छायाचित्र में पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण कर राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम की शुभारम्भ किया गया स्वागत उद्बोधन प्रदेशाध्यक्ष मानिकपुरी जी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और संघठन को मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया और मुख्य अतिथि ने भी सभी कलाकारों को आश्वासन दिया कि आगामी समय में क्षेत्र के कलाकारों को ही अवसर प्रदान किया जाएगा उसके पश्चात् सभी नवीन जिला कार्यकारिणी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया और उन्हें शपथ दिलाया गया कि बिना किसी भेद भाव के अपनी संस्कृति के संरक्षण के लिए मिलकर कार्य करने को कहा गया तत्पश्चात जिला मिडिया प्रभारी विकास राजु नायक के द्वारा सभी अतिथियों एवं कलाकारों का आभार व्यक्त करने के साथ साथ सभी पदाधिकारीयों एवं कलाकारों से अपील भी किया कि ग्रामीण अंचलो के कलाकारों को इस संघठन में जोड़ने का प्रयास किया जाय और उन्हें शासन प्रशासन द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ दिलाया जाय और आने वाली अगस्त महीने के प्रथम सप्ताह में होने वाली लोक महोत्सव में कांकेर जिले के सभी संघठन से जुड़े कलाकारों को अवसर प्रदान करने के साथ उनका सम्मान किया जायेगा यह अवगत कराते हुए सभी को धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया,  कार्यक्रम में जिला संरक्षक लखन नेताम, डॉ. श्री देवेंद्र साहु  जिलाध्यक्ष परमानन्द कावड़े  जिला उपाध्यक्ष दिलीप ताम्रकार जिलामहासचिव दयालु मरकाम जिला सचिव जैन लाल सूर्यवंशी जिला सह सचिव महेश टांडिया जिला कोषाध्यक्ष सोहन नाग, जिला संघठन मंत्री मुकेश साहु  जिला सह संघठन मंत्री संजय साहु, जिला प्रवक्ता मोहपत कावड़े जी, जिला संयोजक अखिलेश बघेल, महिला अध्यक्ष  सुलोचना सोम महिला उपाध्यक्ष भगवती नेताम, महिला महासचिव लुनेश्वरी साहु महिला सचिव वर्षा मरकाम  महिला सहसचिव रुखमनी नागवंशी, महिला कोषाध्यक्ष रामेश्वरी जैन, महिला महामंत्री योगिता ठाकुर महिला संघठन मंत्री सकून पटेल जी,महिला सहसंघठन मंत्री फुलेश्वरी कोमरा महिला प्रवक्ता भवानी मरकाम महिला मिडिया प्रभारी पूजा कुलदीप महिला संयोजक अनीता सिन्हा जिला कार्यकारिणी एवं ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गूकोंदल बलदेव दर्रो, ब्लॉक सचिव नागेंद्र सोम, संयोजक हरिशंकर उइके, क्षेत्रीय ब्लॉक प्रभारी नरेश दीवान, ब्लॉक अध्यक्ष भानुप्रतापपुर अरविन्द बघेल, तीरथ बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष कोयलीबेडा नरेन्द्र नेताम, उपाध्यक्ष विनोद उसेंडी नरहरपुर ब्लॉक से निर्मला टांडिया, गोपाल टांडिया अनिल चक्रधारी, झामीनी साहू, कर्ण साहू, पवन निषाद, सहित अधिक संख्या में कलाकार एवं ग्राम खपरापारा भीरावही के ग्रामीण  सुरेश निषाद, सुरेश रावटे, कृष्णा जैन, बलराम नाविक, हेमचंद सिन्हा, सुरेंद्र निषाद, तुलसी जैन,  हुलसी जैन  मीना जैन एवं समस्त कला साधक उपस्थित हुए|

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे