*ग्राम पंचायत मेड़ो को संचार क्रांति के तहत इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ने की मांग*
*ग्रामीणों ने नेटवर्क समस्या को बहाल करने की मांग क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी से की है*
दुर्गुकोंडल 28 जुलाई 2023 विकासखंड दुर्गुकोंडल अंतर्गत
ग्राम पंचायत मेडो तहसील- दुर्गकोन्दल पो. -कोदापाखा जिला उत्तर बस्तर कांकेर छत्तीसगढ़, के तहत ग्रामीण सोमेश देहारी सुनील सिन्हा विनोद समरथ संजीव कुमार दीवान जीतू पटेल प्रकाश कुमार राम किशोर सिन्हा ने भानूप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्रीमती सावित्री मनोज मंडावी को ज्ञापन देकर बताया है कि ग्राम मेडो मे हमेशा नेटवर्क की समस्या बना रहता है, घर से बाहर निकलकर नेटवर्क के लिए सचिंग करना पड़ता है अगर थोड़ा बहुत नेटवर्क मिल भी जाता है, तो call drop की स्थिति बनी रहती है,पंचायतों में कम्प्यूटर स्वास्थ्य संबंधी 108,102,100 एवं किसान कॉल सेंटर तथा बैंक से massage नही मिल पाता कम नेटवर्क होने के कारण आम ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, ग्राम पंचायत मेडो के अंतर्गत ग्राम सुखई सिंहारी नेवारी आदि गाँव आते है, आश्रित ग्रामों को भी नेटवर्क उपलब्ध हो पायगा, बिना नटवर्क के डिजीटल इंडिया अधूरा है, सभी ग्राम पंचायतों को इंटरनेट कनेक्टिवटी दी जाए इससे गांवो और शहरों के बीच डिजीटल दूरी कम होगी।
अतः Reliance jio से निवेदन है कि ग्राम पंचायत मेड़ों की नेटवर्क समस्या का समाधान करने की मांग ग्रामीणों ने की है।
0 Comments