जिला राजनांदगांव (छ ग)
अवैध शराब मामले में विगत 02 दिनों में 04 लाख रूपये से अधिक का शराब एवं तस्करी में प्रयुक्त वाहन जप्त कर शराब माफिया के विरूद्ध धुआधार कार्यवाही।
राजनांदगांव जिले के नये कप्तान सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में अभियान चलाकर शराब कोचियों एवं तस्करों पर लगाम लगाने हेतु कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
विगत 02 दिनों में अवैध शराब मामले में आबकारी एक्ट के तहत् 20 प्रकरणों में 23 आरोपियों के विरूद्ध की गई बड़ी कार्यवाही।
आरोपियों के कब्जे से 427 पौवा शराब कीमती 40300/-रू0, बिक्री रकम 5410/-रू0, तस्करी में प्रयुक्त 07 दोपहिया वाहन किमती 360000/-रू0, जुमला 4,05,710/-रू0 जप्त किया गया।
अजमानतीय धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत 13 प्रकरणों में 15 आरोपी के पास से 303 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 26060/-रूपये एवं ब्रिकी रकम 3970/-रूपये, प्रयुक्त 05 नग दोपहिया वाहन 305000/- रूपये एवं 91 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 10920/-रूपये एवं प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन 15000/- रूपये कुल कीमती 405710/-रूपये जप्त किया गया।
धारा 34(1) के आबकारी एक्ट के तहत 02 प्रकरणों में 02 आरोपी के पास से 33 पौवा देशी शराब कीमती 3320/- रूपये एवं ब्रिकी रकम 500/-रूपये, प्रयुक्त 1 नग दोपहिया वाहन 40000/- रूपये कुल कीमती 43820/-रूपये जप्त किया गया।
आबकारी एक्ट धारा 36(च) के तहत् 03 प्रकरणों में 04 आरोपियों एवं धारा 36(सी) के तहत् 01 प्रकरणों में 01 आरोपियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही।
जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आदतन अपराधियों एवं बदमाशों पर पुलिस की पैनी नजर।
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव सुश्री अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के द्वारा आसामाजिक तत्वों, व नशा मुक्ति अभियान के तहत् अवैध शराब तसकरों एवं कोचियों के साथ-साथ सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने एवं पिलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं जिसके फलस्वरूप जिले में अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसमें थाना बसंतपुर, सोमनी, डोंगरगांव, चिचोला, डोंगरगढ़ तुमड़ीबोड़ सुकुलदैहान घुमका और गैंदाटोला पुलिस द्वारा विगत 02 दिनों में अवैध शराब मामले में आबकारी एक्ट के तहत् 20 प्रकरणों में 23 आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। जिसमें अब तक अजमानतीय धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत 13 प्रकरणों में 15 आरोपी के पास से 303 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 26060/-रूपये एवं ब्रिकी रकम 3970/-रूपये, प्रयुक्त 05 नग दोपहिया वाहन 305000/- रूपये एवं 91 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 10920/-रूपये एवं प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन 15000/- रूपये कुल कीमती 405710/-रूपये जप्त किया गया, धारा 34(1) के आबकारी एक्ट के तहत 02 प्रकरणों में 02 आरोपी के पास से 33 पौवा देशी शराब कीमती 3320/- रूपये एवं ब्रिकी रकम 500/-रूपये, प्रयुक्त 1 नग दोपहिया वाहन 40000/- रूपये कुल कीमती 43820/-रूपये जप्त किया गया, धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत् 03 प्रकरणों में 04 आरोपियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही किया गया, धारा 36(सी) आबकारी एक्ट के तहत् 01 प्रकरणों में 01 आरोपियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही किया गया। इस प्रकार जिले में आबकारी एक्ट के तहत् कुल 20 प्रकरणों में आरोपियों के कब्जे से 427 पौवा शराब कीमती 40300/-रू0, बिक्री रकम 5410/-रू0, तस्करी में प्रयुक्त 07 दोपहिया वाहन किमती 360000/-रू0, जुमला 4,05,710/-रू0 जप्त कर अवैध शराब कोचिया एवं तस्करों पर नकेल कसा जा रहा है यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगा।


0 Comments