*किसानों के हित में कर रहे हैं कार्य स्मिता हितेश चन्द्राकर*
महासमुन्द ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता
बागबाहरा ब्लॉक में किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत लगभग 30,000 से अधिक किसानों का जिनका स्टॉप पेमेंट ,भूमि विवरण, अपात्र केवाईसी ,आदि विभिन्न प्रकार की त्रुटियों के कारण उनके खाते में सम्मान निधि की किस्त नहीं आ रही है जिससे किसान विभिन्न ऑफिसों के चक्कर लगा कर परेशान हो रहे हैं ऐसे किसानों के लिए त्रुटि सुधार हेतु जनपद कार्यालय में प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को शिविर लगाकर त्रुटि सुधार किया जा रहा है अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 27 जुलाई को चौदहवीं किस्त का हस्तांतरण किसानों के खाते में किया गया है जिससे त्रुटि सुधार के बाद कई किसानों के खाते में राशि आनी चालू हो गया है इस तरह कई किसानों के खाते में पैसा आते देख जो किसान जनपद कार्यालय में आकर समस्या का निराकरण नहीं कीये हैं वह किसान भी जनपद कार्यालय शिविर में आकर त्रुटियों में सुधार करवा रहे हैं वही जनपद अध्यक्ष स्मिता हितेश चंद्राकर ने कहा कि जिन किसानों को सम्मान निधि की राशि प्राप्त करने में असुविधा हो रही है वह जनपद कार्यालय बागबाहरा आकर त्रुटि सुधार करवा ले
( ईकेवाईसी और त्रुटि सुधार के बाद किसानों के खाते में राशि आनी चालू हो गई है जिससे मुझे इस बात की खुशी है मेरे द्वारा किया गया प्रयास सफल रहा आगे भी किसानों के हित में कार्य करते रहूंगी )-----
*स्मिता हितेश चंद्राकर अध्यक्ष जनपद पंचायत बागबाहरा*
0 Comments