Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: बालोद जोन स्तरीय ओलंपिक खेल का आयोजन के मुख्य अतिथि कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक

 बालोद 


जोन स्तरीय ओलंपिक खेल का आयोजन के मुख्य अतिथि कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेही 






अध्यक्षता भोजराज साहू , जनपद सदस्य ममता निजानंद चंद्राकर ,सरपंच ग्राम पंचायत सिकोसा आरोप चंद्राकर की उपस्थिति में शुरुआत की गई छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा विलुप्त हो रहे खेलों को पुनः याद दिलाने का एक मौका युवाओं को दिया गया राजीव युवा मितान क्लब के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम जिसमें पेयजल की व्यवस्था जनपद सदस्य ममता निजानंद के द्वारा की गई, ग्राम पंचायत सरपंच आरोप चंद्राकर सर्वप्रथम जो घोषणाएं विधायक जी की अनुशंसा से माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा कंलगपुर सिन्हा समाज के कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विगत 15 वर्षों का मांग पूरा हुआ इसके लिए क्षेत्र के विधायक सहित मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया आरोप चंद्राकर एक सरपंच के साथ साथ क्रिकेट का उत्कृष्ट खिलाड़ी  है खेलों को अत्याधिक उत्साह के साथ खेलें और खेल को खिलाड़ी के भावना से खेल कर अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही क्षेत्र के लोकप्रिय संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद जी सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को कांग्रेस की कार्यकर्ता राजीव युवा मितान की क्लब प्रत्येक पंचायत में यह आयोजन कर खेलने वाले खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएं राज्य सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं भूपेश की सरकार किसानों की सरकार भूपेश है तो भरोसा है किसानों के लिए प्रति एकड़ 15 क्विंटल को बढ़ाकर 20 क्विंटल किया गया भूमिहीन खेतिहर मजदूर को ₹7000 सालाना की राशि दी जा रही है युवाओं को बेरोजगारी भत्ता ₹2500 दी जा रही है अंत में उन्होंने कहा सभी युवा महिला पुरुष को मौका दें और खेल में भाग लेकर छत्तीसगढ़ में हो रहे त्योहारों को भी उत्साह से मनाएं इस अवसर पर सिकोसा जोन अनिल कटहरे, संजय बारले राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष आसिफ गहलोत सरपंच संघ अध्यक्ष डोमन देशमुख , बिरेतरा सरपंच योगेश देशमुख सरेखा सरपंच गोपी साहू बृजलाल साहू नीतू साहू सरपंच सरेखा 

कुलेश्वर तिवारी रोशन पटेल अनुभव शर्मा तरुण पारकर डॉ सुरेश बारले नेमन चंद्राकर उपस्थित रहे



रिपोर्टर

विजन टीवी चैनल संवाददाता रूपचंद जैन

Post a Comment

0 Comments