Ticker

6/recent/ticker-posts

Sakti: अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ की ब्लॉक स्तरीय बैठक जेठा में आयोजित

 *अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ की ब्लॉक स्तरीय बैठक जेठा में आयोजित* 


*प्रदेश अध्यक्ष चितरंजय पटेल की अगुवाई  में समस्यायों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*


छत्तीसगढ़, सक्ती जिले के अंतर्गत ग्राम जेठा में अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ की वर्तमान सत्र की प्रथम बैठक स्वाद महल जेठा में आयोजित की गई जिसमें संगठन विस्तार के साथ निजी स्कूलों की आर टी ई के साथ विभिन्न समस्यायों पर गहन विचार उपरांत द्वारा अपने पांच सूत्रीय मांग को लेकर आज जिलाधीश नूपुर राशि पन्ना को ज्ञापन दिया गया जिस पर ज्ञापन में लिखित विषय को लेकर शासन को पत्राचार कर समुचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष  चितरंजय पटेल अधिवक्ता के अगुवाई में आज स्कूल संचालकों ने अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टोरेट  में उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी बी एल खरे से भी रूबरू चर्चा किया तब उन्होंने संघ के सभी उचित मांगों के त्वरित निराकरण आश्वासन दिया। 

अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के द्वारा ज्ञापन आर टी ई के शेष राशि का भुगतान करने, निजी स्कूलों को शासकीय स्कूलों की तरह अभ्यास पुस्तिका प्रदान करने की मांग की गई है । इस अवसर पर अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष दुलीचंद साहू,कोषध्यक्ष सरोज महंत, ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पेंद्र राठौर, जी आर प्रधान, अशोक राठौर, अजीत चौहान, दिनेश साहू,युधिष्ठिर चंद्रा, नारायण साहू, सचिव बी डी चौहान, पुष्पेंद्र चंद्रा,विनोद साहू आदि स्कूल संचालकों की गरिमामय उपस्थिति रही।


*छत्तीसगढ़ विजन टीवी सक्ती से ब्यूरो हेड महेंद्र कुमार खांडे के साथ जितेंद्र पटेल की रिपोर्ट*

Post a Comment

0 Comments