Ticker

6/recent/ticker-posts

Durgkondal: कोण्डे स्कूल के 23 खिलाड़ियों का जिला स्तरीय योगासन में रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन।

 कोण्डे स्कूल के 23 खिलाड़ियों का जिला स्तरीय योगासन में रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन।

दुर्गुकोंडल 31 जुलाई 2023


स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल(सेजस) उत्कृष्ट हिंदी माध्यम कोण्डे स्कूल के 23 छात्र छात्राएं जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में भाग लिया l प्रतियोगिता 30 जुलाई 2023 सद्भावना भवन ,दुर्गूकोंदल में आयोजित हुई l जिसमें चार खिलाड़ियों ने मेडल ट्रॉफी जीतेl बालक 9 से 14 वर्ष में अश्वन पूड़ो ने द्वितीय स्थान हासिल किया। बालक 14 से 18 वर्ष में समीर कुमार टोहलिया ने द्वितीय स्थान हासिल किया। बालिका 14 से 18 वर्ष में जया कोमेरे  ने प्रथम स्थान एवं सीमा टेकाम द्वितीय स्थान हासिल कर राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता के लिए चयन हुए हैं। इस प्रतियोगिता में कांकेर जिला के 7 विकास खंडों में से प्रतिभागियों में लगभग 100 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।  अन्य सभी प्रतिभागियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया जिनके नाम बालक 14 से 18 वर्ष  से साहिल सिन्हा, रोशन गोटा, अजीत कुमार जाड़े, अर्जुन नरेटी ,योगेश मंडावी, शिवकुमार जाड़े, रुद्र प्रताप नरेटी समीर कुमार टोहलिया बालिका 14 से 18 वर्ष वर्ग में खिलेश्वरी सिन्हा, फलीता पुड़ो सविता सिन्हा जया कोमरे ,संतोषी टेकाम, रेखा पूड़ो बालक 9 से 14 वर्ष में सुब्रत सिन्हा, संतोष कुमार जाड़े ,संदीप कुमार उसेंडी, प्रकाश मरकाम अश्वन पूड़ो बालिका 9 से 14 वर्ष से तामेश्वरी सिन्हा, साधना सिन्हा, चमेली पूड़ो ,वंदना पोटाई ,चंचल गोटा ने भाग लिया। साथ ही व्यायाम शिक्षक राजेश कुर्रे द्वारा बच्चों को खेल के प्रति प्रेरित कर खेल अभ्यास करा कर तैयार कर उन्हें सहभागीता  दिलाई। प्राचार्य बाबूलाल कोमरे एवं समस्त स्टाफ शिक्षक ,अध्यक्ष योगासन संघ - संजय वस्त्राकार ,योगासन संघ के आला अधिकारियों ने उपस्थिति दर्ज कर जिला स्तर योगासन प्रतियोगिता योग में महत्वपूर्ण भूमिका दिखाते हुए खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आनंद उठाया। खिलाड़ियों के प्रदर्शन और  मेहनत पर बधाई और शुभकामनाएं दी। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी एसपी कोसरे सहायक खंड शिक्षा  अधिकारी अंजनी मंडावी बि आर सी आरआर यादव, तथा बजरंग माइंस ,जेएसडब्ल्यू अधिकारियों ने स्पॉन्सर कल खेल के विकास में सहयोग प्रदान कर शुभकामनाएं, बधाईl  विकासखंड दुर्गकोंडल भानूप्रतापपुर, पखांजूर, अंतागढ़, हॉट कोंदल, कलंगपूरी, एवं अन्य क्षेत्रों के खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त प्रतियोगिता रही। सभी खिलाड़ियों के लिए पोस्टिक आहार केला मुंग चना,नाश्ता, पानी, बाथरूम एवं अन्य सुविधाएं बहुत ही अच्छी थी। प्रतिभागियों ने बड़े उत्साह और रुझान के साथ अपने योग का प्रदर्शन दिए, जिसमें ट्रेडिशनल योगा आर्टिस्टिक योगा रिदमिक योगा में प्रतिभागियों ने प्रदर्शन दिए।खेल के उद्बोधन में करो योग रहो निरोग के साथ खेल का समापन हुआ।

Post a Comment

0 Comments

Balod:  सेवानिवृत्त व्यायाम शिक्षक का सस्मामान विदाई।
Balod:  बालोद पुलिस ने 02 दिवस में जुआ खेलते 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
Bilaspur:  फोटोबाजी के लिए पार्षद का खिलवाड़, मगरमच्छ के पीठ पर बैठ थाम ली लगाम  बिलासपुर रतनपुर सोशल मीडिया पर धाक जमाने और हवाबाजी करने के लिए रतनपुर का एक पार्षद ने एक विशालकाय मगरमच्छ के पीठ पर बैठ फोटो खिचवाने के लिए उस  मगरमच्छ पर बंधे रस्सी को घोड़े की लगाम की तरह थाम ली। उनकी देखा सीखी अब नगर के कई युवा और बच्चे भी इस तरह की हरकत कर अपनी जान जोखिम में डाल सकते हैं। ये महाशय है रतनपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद हकीम मोहम्मद, एक जन प्रतिनिधि होने के कारण उन्हे इस तरह की खतरनाक फोटो बाजी को रोकना चाहिए और लोगो को जागरूक करना चाहिए जबकि वो खुद इस तरह की स्टंटबाजी को बढ़ावा दे रहे  दरसल रतनपुर के वार्ड क्रमांक 5 रानीपारा में स्थित बिकमा तालाब जिससे लगा हुआ खेत में  था मगरमच्छ मोहल्ले के कुछ लोग सुबह उठ कर निकले खेत की ओर जहां खेत में घूमता हुआ दिखा  मगरमच्छ जिसे देख होश उड़ गय चीख पुकार सुन कर पूरे मोहल्ले हो गय एकत्रित सभी ने हिम्मत जुटा कर किसी भी तरह बांध कर वन विभाग को दी सूचना सूचना मिलते ही वन विभाग अधिकारी पहुंचे टीम के साथ पहुंचकर खुटा घाट में छोड़ा गयापर वहा देखी गई लापरवाही रतनपुर नगर पालिका के जनप्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के भाजपा पार्षद हकीम मोहम्मद के द्वारा ऐसे खिलवाड़ किया जा रहा है ।जिसकी वीडियो फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है क्या एक जनप्रतिनिधि होते हुए ऐसी हरकत कीया जाना चाहिए। भारतीय दंड संहिता की धारा 428 और 429 के तहत अगर किसी ने जानवर को जहर दिया, जान से मारा, कष्ट दिया तो उसे दो साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही कुछ जुर्माने का भी प्रावधान है। अब देखना है कि सरकार द्वारा इस लापरवाही के लिए क्या कदम उठाए जाएंगे