Ticker

6/recent/ticker-posts

Surajpur: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

 रमीज राजा

सूरजपुर

मो० 7400612300

दिनांक-27/7/2023

- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अवसर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।






 नीति आयोजन भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित व निर्देशित प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन दिनांक-27-7-2023 को जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई, सूरजपुर में विभिन्न प्रतिष्टित समाचार पत्र , वेब मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के गणमानयो की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत को वैश्विक चुनोतियों के लिए विद्यार्थियों को तैयार करना है। इसके लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के नियामकों के द्वारा विभिन्न सुधार प्रस्तावित किये गये है। लक्ष्य के प्राप्ति के लिए शिक्षा व शिक्षण छेत्र से जुड़े हुए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ताकि राष्ट्रीय शिक्षा नीति अपने लक्ष्य को समय पूर्व ही प्राप्त कर सके । मुख्य रूप से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का बौद्विक , सामाजिक व मानसिक विकास के साथ स्वर्गीर्ण विकास पर बल दिया गया है । शिक्षा के परंपरागत बेड़ियो से मुक्त कर नवाचार की और मोड़ना । बेहतर भारत निर्माण के लिए विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण समन्वयता एवं दुर्गामी दृश्टिकोण से युक्त बनाना । इस अवसर पर स्वागत और सम्मान की प्रथम कड़ी रहे जिसमे मुख्य रूप से रौनक अग्रवाल , श्रेया गुप्ता,साल्वी शर्मा ,चंद्रदेव , अंशिका, सक्षम द्विवेदी,देवंती देवी और गौरव गुप्ता के द्वारा अपने अनुभवों को साझा किया गया। विद्यार्थियों द्वारा सीखने के नवीन नवाचारों के प्रति उतसाह व्यक्त किया गया जिससे उन्हें सीखने में आनंद आता है । उनकी बोधगम्यता में वृद्धि होती है । प्रचार्य महोदया श्रीमती जॉली टॉमी द्वारा अपने शैछड़िक अनुभवो को साझा करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख बदलावो , नवाचारों व उद्देश्यों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्तिथि रहे । भारत को विश्व गुरु बनाने की संकल्पना के साथ ही समाप्ति की घोषणा की गयी।।।

Post a Comment

0 Comments