Ticker

6/recent/ticker-posts

Gariyaband: थाने में स्वास्थ्य शिविर लगाकर डॉ अरविंद ने पुलिस कर्मियों के किये स्वास्थ्य परीक्षण*

 *थाने में स्वास्थ्य शिविर लगाकर डॉ अरविंद ने पुलिस कर्मियों के किये स्वास्थ्य परीक्षण*


रिपोर्टर --जयविलास शर्मा 


*छह महिने बाद ये दूसरा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर 



गरियाबंद --देवभोग में निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉ अरविन्द नाथ तिवारी ने कल देवभोग  थाना में स्वास्थ्य शिविर लगाकर परीक्षण के बाद दवा भी बांटे सेवा को समर्पण का भाव रखने वाले निजी क्लिनिक के संचालक को अक्सर मरीजों का निःशुल्क इलाज और सहायता करते देखा गया है।31 अक्टूबर को डा. तिवारी अपने पास उपलब्ध स्वास्थ्य परीक्षण के सारे उपकरण के साथ देवभोग थाना पहुंचकर कर थाना प्रभारी फैजुलहोदा शाह और थाना के स्टाप का रक्तचाप,शुगर सहित संभावित सामान्य लोग का परीक्षण किया।निजी क्लिनिक संचालित करने वाले  डॉक्टर तिवारी के इस पहल की पुलिस कर्मियों ने तारीफ की।


*बीते 17 मई विश्व रक्तचाप दिवस पर भी थाने में लगाया था शिविर*


साल 2025 के 17 भी को विश्व रक्तचाप दिवस था इस अवसर पर देवभोग के निजी क्लिनिक के संचालक डॉ अरविंद नाथ तिवारी ने 18 मई को थाना देवभोग में पहले भी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर  लगाकर सामान्य परीक्षण कर लूं से बचने, सोडियम की कमी को बैलेंस करने,शुगर से बचाव और ह्रदय रोग से बचने  सहित कई स्वास्थ्य संबंधी जानकारी साझा किया था। उनके लगायें गये दोनों शिविर में थाना के पुलिस कर्मियों ने उत्साहपूर्वक परीक्षण कराया था।


*लावारिस गौवंश और असहाय मरीजों की इलाज और सेवा में टीम की तत्परता*


देवभोग और गोहरापदर क्षेत्र में सड़कों पर लावारिस गौवंश असुरक्षित पाये जाते हैं कई ऐसा देखा गया है ये गौवंश सड़क दुर्घटना से आहत हो जाते हैं तथा आडपाथर और करचिया गांव के असहाय लोगों का निःशुल्क इलाज कराने में डा.तिवारी और विश्व हिन्दू परिषद के मोहन यादव और उनके टीम को समर्पण के साथ सेवा करते देखा गया है।वहीं निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉ तिवारी अपने क्लिनिक में भी निर्धन मरीजों को निःशुल्क इलाज के साथ निशुल्क दवा देते दिखते हैं।


*समाज सेवा को जीवन का आधार बना रहे हैं क्षेत्र के युवा पीढ़ी*


देवभोग क्षेत्र के डा.अरविन्द नाथ तिवारी,मोहन यादव, विकास उपाध्याय,सचिन टाण्डिया,सुभाष दौरा सहित दर्जनों ऐसे युवा है जो गौवंश और समाज सेवा को जीवन का आधार मानकर समाज में एक अलग छबि बना रहे हैं।सड़क पर चोटिल लावारिस गौधन के इलाज से लेकर असहाय मरीजों के इलाज और भरण पोषण के दैनिक उपयोगी सामाग्री वितरण कर निरंतर सेवा में लगे हैं।लाटापारा के बच्चे का ब्रेन ट्रीटमेंट रायपुर में कराया वहीं करचिया के जयसिंह निषाद के माता व सागर प्रधान का इलाज कराया।

Post a Comment

0 Comments