लोकेशन-बालोद
रिपोर्टर- रूपचंदजैन
*दिनांक:03 जुलाई
कार्यक्रम स्थल स्थान:कांग्रेस भवन बालोद
*हितग्राही कार्ड के माध्यम से कांग्रेस पार्टी का 56 लाख घरों तक पहुंचने का लक्ष्य*
*छत्तीसगढ़ कांग्रेस 2 करोड़ वोटर्स तक ले कर जाएगी हितग्राही अभियान, सबको सरकारी योजनाओं से जोड़ने का लक्ष्य*
संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र में विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा जी ने हितग्राही अभियान की शुरुआत की। छत्तीसगढ़ विकास मॉडल को हर एक व्यक्ति तक ले जाने के लिए हितग्राही कार्ड अभियान चालू किया हैं।
प्रदेश में एक भी व्यक्ति अगर सरकारी योजना का हितग्राही नहीं बन पाया तो उनको जोड़ने का अभियान है हितग्राही कार्ड अभियान। 9090029090 रजिस्ट्रेशन नंबर लॉन्च करके लोगों तक डिजिटली भी पहुंच रही है सरकार।
रमन सरकार के 15 वर्ष अपने अनेक घोटालों के लिए जाने जाते है, वहीं भूपेश सरकार अपनी हितकारी योजनाओं के लिए। इस बार का चुनाव कांग्रेस पार्टी विकास के मुद्दे पर, अपनी सरकार के कामकाज पर लड़ने जा रही है। हितग्राही कार्ड कैंपेन कांग्रेस पार्टी के डोर टू डोर भेंट मुलाकात का शुभारंभ है।
इस अभियान के शुभारम्भ में श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर जी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद, श्री चन्द्रेश हिरवानी जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बालोद,श्री अनिल यादव जी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बालोद, श्री कमलेश श्रीवास्तव जी ,श्री प्रशांत बोकडे जी अध्यक्ष युवा कांग्रेस बालोद, श्री शंभू साहू जी, श्री विनोद शर्मा जी ,श्रीमती छवी सर्वा जी ,श्रीमती चमेली साहू जी ,श्रीमती रश्मि दुबे जी, आदित्य दुबे जी, रोहित सागर ,देवेंद्र साहू ,संदीप साहू ,शैलेश सिंह ,विक्की सिन्हा,अंचल प्रकाश साहू, दिनेश्वर साहू ,जमील बक्स, हेमंत यादव,धर्मेंद्र रामटेके ,झगगर कौशिक, अनिल चेनानी , इत्यादि नेतागण मौजूद थे,
रिपोर्टर
विजन टीवी चैनल संवाददाता रूपचंद जैन बालोद के लिए
0 Comments