Ticker

6/recent/ticker-posts

Balod: अबकी बार 75 पार भूपेश है तो भरोसा है

 बालोद

लोकेशन- ग्राम चारभांठा तारीख -30/08/23





*आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गांव गांव जाकर NSUI के विधानसभा अध्यक्ष उस्मान रजा के तत्वाधान में गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चारभांठा के आम जनता व युवाओं से मिलकर   सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं इस पर विस्तृत जानकारी लेते हुये  भूपेश बघेल जी के सरकार की योजनाओं की जानकारी दी 2023 में समिति के माध्यम से 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी करेगी, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता₹2500,सौ रुपये, खरीदी केन्द्रों में किसान कुटीर बनाया गया कांग्रेस की सरकार बनते ही 1 घंटे में कर्ज माफ किया, सिंचाई कर माफ किया बिजली बिल माफ किया, खेतिहर मजदूरों को सालाना ₹7000 की राशि दी जा रही है राजीव गांधी न्याय योजना चालू की गई यह तमाम योजनाएं धरातल पर दिख रही है आगामी विधानसभा चुनाव में गुंडरदेही में पुनः कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने की अपील की

हैं तैयार हम

अबकी बार 75 पार भूपेश है तो भरोसा है की तर्ज पर


रिपोर्टर

विजन टीवी चैनल के लिए संवाददाता रूपचंद जैन बालोद की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments